पाक PM की मोदी से गुहार मजबूरी, लेकिन पलटना रणनीति:5 वजहें जिनके चलते भारत के बिना गुजारा मुश्किल,
January 18, 2023
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली की इन बजट फ्रेंडली जगहों को करें एक्सप्लोर
January 18, 2023

पाकिस्तान साउथ एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था:वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट- 3 हफ्ते का खर्च बचा,

पाकिस्तान पहले बाढ़, फिर भोजन की कमी और अब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस बीच वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में पाकिस्तान को साउथ एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था कहा गया है। इस्लाम खबर के अनुसार, देश को गरीबी से बाहर निकालने के लिए भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

पाकिस्तान को राहत के लिए 33 अरब डॉलर की जरूरत
पाकिस्तान में पिछले साल जुलाई में बाढ़ आई थी, जिससे बड़े पैमाने पर खेत तबाह हो गए थे। देश में विदेशी मुद्रा भंडार 4.6 बिलियन अमरीकी डालर के नए निचले स्तर पर पहुंच गया है, जो तीन हफ्ते के लिए विदेशी आयात बिलों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त होगा। उसके बाद मुश्किलें होगीं। एनालिस्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान को राहत के लिए 33 अरब डॉलर की जरूरत है।

दूसरे देशों से मिली मदद
इस्लाम खबर की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब और UAE सहित दोस्तों ने इस महीने चार अरब डॉलर का निवेश किया है। पाकिस्तान के सबसे बड़े अखबार ‘द डॉन’ ने एडिटोरियल और एक स्पेशल रिपोर्ट में खुलासा किया कि जिनेवा में पाकिस्तान को जो 10 अरब डॉलर देने का भरोसा दिलाया गया है, वो दान या खैरात नहीं, बल्कि कर्ज है। इतना ही नहीं यह कर्ज भी तीन साल में किश्तों के तौर पर मिलेगा।

पाकिस्तान में खाने की भारी किल्लत
देश में आई बाढ़ को आए 6 महीने हो चुके हैं। लेकिन ऑन-लैंड ट्रैवलर एसएफ ऐजादुद्दीन लिखते हैं कि भले ही बाढ़ को गए लंबा समय हो गया हो, लेकिन अब भी जल प्रबंधन या नए सिरे से खेती के कोई संकेत नहीं हैं। दुनिया की सबसे सिंचित उपजाऊ गेहूं उगाने वाली भूमि वाले देश में आटे की कमी है और इसे आयात करने के लिए पैसे नहीं हैं। इस्लाम खबर के अनुसार, बाजार की रिपोर्ट कहती है कि 20 किलो आटे का 1200 पाकिस्तानी रुपए का बैग 3,00 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गया है।

वर्ल्ड बैंक ने एक और वैश्विक मंदी की चेतावनी दी
इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) ने भी पाकिस्तानी रुपए की कीमत (PKR) को तीन महीने के निचले स्तर पर खड़ा कर दिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक करेंसी एक्सचेंज एक्सपर्ट के हवाले से कहा- पाकिस्तानी रुपए का उचित मूल्य वह है जो ब्लैक मार्केट में 260-270 रुपए प्रति डॉलर पर है। सरकार ने गलत तरीके से मुद्रा को ज्यादा मूल्य पर रखा है। वर्ल्ड बैंक ने देश को लेकर एक और वैश्विक मंदी की चेतावनी दी है। 13 जनवरी, 2023 को वर्ल्ड बैंक ने चालू वर्ष के दौरान पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि को दो प्रतिशत तक धीमा करने का अनुमान लगाया है।

नया बहाना जलवायु परिवर्तन
पाकिस्तान अब जलवायु परिवर्तन का नया बहाना लेकर आया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि देश को जलवायु परिवर्तन का सामना करने की अपनी क्षमता में सुधार और पुनर्निर्माण के शुरुआती प्रयासों के लिए अगले तीन सालों में 16.3 बिलियन अमरीकी डालर की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES