साल की पहली शनैश्चरी अमावस्या 21 जनवरी को, इसके बाद 2027 में बनेगा माघ महीने में शनिवारी अमावस्या का योग
January 18, 2023
उर्वशी रौतेला ने बेशरम रंग गाने पर शेयर किया वीडियो:फैंस बोले- अब किस क्रिकेटर के पीछा जाने वाली हो
January 18, 2023

पठान के साथ दिखाया जाएगा TJMM का ट्रेलर!:पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करेंगे श्रद्धा-रणबीर, फिल्म के साथ जुड़ा है

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आने वाले हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं रणबीर-श्रद्धा की बहुप्रतीक्षित रॉम-कॉम तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर पठान के साथ दिखाया जाएगा और अगले हफ्ते से सिनेमाघरों में दर्शक फिल्म का ट्रेलर देख सकेंगे। श्रद्धा और रणबीर के फैंस इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म से जुड़ा है रणबीर का लकी नंबर कनेक्शन
बता दें कि रणबीर के फैंस जानते हैं कि उनका लकी नंबर 8 है। शायद यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स 8 बजे ही सभी चीजें रिलीज कर रहे हैं। मीडिया के एक सूत्र ने हमें बताया कि रणबीर लंबे समय के बाद रॉम-कॉम शैली में वापसी कर रहे हैं और दर्शक उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसलिए इसे उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए और भी खास बनाने के लिए निर्माता फिल्म से जुड़ी सभी चीजों को 8 बजे ही लॉन्च करेंगे। साथ ही बॉक्सऑफिस पर यह फिल्म 8 मार्च को दस्तक देगी।

होली पर रिलीज होगी फिल्म
प्यार और झूठ के कॉम्बिनेशन ने बनी यह फिल्म साल 2023 में होली के मौके पर रिलीज की जाएगी। रणबीर और श्रद्धा के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए बोनी कपूर एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES