भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा दिन:नड्डा के एक्सटेंशन पर मुहर लग सकती है, शाम को मोदी का संबोधन
January 17, 2023
60 साल में पहली बार चीन की आबादी कम हुई:साल 2022 में 95 लाख बच्चे पैदा हुए, बर्थ रेट 9.98 % घटा
January 17, 2023

PM शाहबाज बोले- पाकिस्तान सबक सीख चुका:भारत से 3 युद्ध लड़े, गरीबी-बेरोजगारी मिली…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बातचीत के लिए मैसेज भेजा है। शाहबाज ने कहा, ‘भारतीय लीडरशिप और प्रधानमंत्री मोदी को मेरा संदेश है कि आइए मेज पर बैठते हैं और हमारे बीच के कश्मीर जैसे मसलों पर समझदारी से बात करते हैं।’

शाहबाज शरीफ ने अल अरेबिया न्यूज चैनल से इंटरव्यू में यह बात कही। शाहबाज का यह बयान तब आया है, जब पाकिस्तान बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है। खाने-पीने की चीजों और डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान का मीडिया PM मोदी की खुलकर तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि भारत हर लिहाज से ताकतवर है।

भारत-पाकिस्तान मसलों पर शाहबाज ने कहीं 3 बड़ी बातें…

1. कश्मीर: दुनिया में संदेश जाना चाहिए कि भारत बातचीत को तैयार
शाहबाज ने कहा, “कश्मीर में हर वक्त मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। धारा 370 के तहत कश्मीरियों को जो अधिकार मिले थे भारत ने वह ले लिए हैं। अगस्त 2019 में ऑटोनॉमी खत्म कर दी गई। भारत में अल्पसंख्यकों पर जुल्म किए जा रहे हैं। ये सब हर हाल में रुकना चाहिए ताकि दुनिया में यह मैसेज जाए कि भारत बातचीत के लिए तैयार है।”

2. भारत-पाकिस्तान रिश्ते: यह हम पर है कि शांति से रहें या लड़ते रहें
उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और उन्हें एक-दूसरे के साथ ही रहना है। यह हम पर है कि हम शांति के साथ रहें, तरक्की करें या फिर झगड़ते रहें। हमने भारत के साथ 3 युद्ध लड़े। इससे लोगों को केवल गरीबी, बेरोजगारी ही मिली। हमने अपना सबक सीख लिया है। हम शांति के साथ रहना चाहते हैं। हम अपनी वास्तविक परेशानियों को सुलझाना चाहते हैं।”

3. मोदी से अपील: अपने संसाधन गोला-बारूद पर बर्बाद करना नहीं चाहते
पाकिस्तानी PM ने कहा, “हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं। हमें खुशहाली और तरक्की चाहिए। हम अपने लोगों को शिक्षा देना चाहते हैं, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं। हम अपने संसाधनों को बम और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। मैं यही संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं। हम दोनों ही न्यूक्लियर पावर्स हैं। पूरी तरह हथियारों से लैस हैं। ऊपरवाला न करे कि कोई जंग हो। ऐसा हुआ तो कौन जिंदा बचेगा ये बताने के लिए क्या हुआ था।”

भारत-पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

भारत का मुरीद हुआ PAK मीडिया, कहा- भारत हर लिहाज से ताकतवर

पाकिस्तानी मीडिया ने पहली बार भारत की खुलकर तारीफ करते हुए उसे ताकतवर देश बताया है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि ऐसे वक्त में जब यूक्रेन के मुद्दे को लेकर अमेरिका और रूस आमने-सामने हैं, तब यही दोनों देश भारत के साथ खड़े हैं। यह भारत की बेहतरीन डिप्लोमेसी भी है।

पाकिस्तान PM शाहबाज शरीफ बोले- एटमी ताकत होकर भीख मांगना शर्मनाक

शाहबाज शरीफ ने पहली बार माना है कि बतौर प्रधानमंत्री हर विदेशी दौरे पर जाकर मदद के लिए हाथ फैलाना उनके लिए शर्मिंदगी की बात है। हैरानी की बात यह है कि शरीफ ने यह बात फौज के एक प्रोग्राम में कही, जो पाकिस्तान के कुल बजट की सबसे बड़ी हिस्सेदार होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES