सोनीपत में पति पर अप्राकृतिक संभोग-रेप का केस:ननद ने छिप कर बनाई अश्लील वीडियो, विवाहिता ने FIR में गिनाए ससुरालियों के जुल्म
January 17, 2023
आज से शनि कुंभ राशि में:मार्च 2025 तक मकर, कुंभ, मीन राशि वालों पर रहेगी साढ़ेसाती; कर्क और वृश्चिक राशि पर होगी ढय्या
January 17, 2023

पानीपत में महिला और लिव-इन पार्टनर से मारपीट:बच्चों-पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही; गला दबाकर जान से मारने की धमकी

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे की एक महिला अपने पति-बच्चों और ससुराल को छोड़कर शादी के 10 साल बाद रोहतक से गांव मनाना अपने लिव-इन पार्टनर के पास आ गई। यहां दोनों साथ रहने लगे। इसी बीच महिला का मायका पक्ष वहां आया और उन्होंने महिला व उसके लिव-इन पार्टनर और पार्टनर की मां के साथ मारपीट की।

मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। मामले की शिकायत महिला ने पुलिस को दी। शिकायत में महिला ने अपने मायका और ससुराल पक्ष से अपनी जान का खतरा बताया है।

रोहतक में है महिला शादीशुदा
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह पंचवटी कॉलोनी की रहने वाली है। साल 2013 में उसकी शादी सुरेश निवासी करौथा, जिला रोहतक के साथ हुई थी। तब से ही वह अपनी शादी से नाखुश थी। वह दो बच्चों की मां है। जिसमें एक बेटा व एक बेटी है।

14 जनवरी को छोड़ आई ससुराल
14 जनवरी को वह अपनी ससुराल से अपने मायका आ गई थी। 16 जनवरी को उसने गांव मनाना निवासी अमित के साथ लिव-इन में रहने का फैसला लिया था। इसी फैसले के चलते वह अमित के साथ उसके घर गांव मनाना में आ गई।

सोमवार शाम करीब 4 बजे उसका भाई, मां और भाई का दोस्त, दोस्त की पत्नी गांव मनाना में आए। वहां आते ही मां और भाई ने महिला व उसके लिवइन पार्टनर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने अमित के साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, उसका गला भी दबाया। इसके बाद वे उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES