बेशरम रंग का गजल वर्जन हुआ वायरल:क्रिएटर ने जगजीत सिंह स्टाइल में रीक्रिएट किया गाना, यूजर्स बोले-
January 10, 2023
श्रीकृष्ण पूजा का महीना:माघ मास में तीर्थ स्नान के साथ ही भगवान माधव की पूजा और व्रत करने का विधान, इससे उम्र बढ़ती है
January 10, 2023

प्रीति जिंटा की ऑनस्क्रीन बहन ने की सगाई:लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से करेंगी शादी, शेयर की रोका सेरेमनी की फोटोज

टीवी शो करिश्मा का करिश्मा और फिल्म कल हो न हो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी एक्ट्रेस झनक शुक्ला जल्द शादी करने वाली हैं। इस बीच 9 जनवरी को झनक ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सगाई की फोटोज शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए झनक ने अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की है। जिसमें वो और स्वप्निल पूरी फैमिली के साथ रोका सेरेमनी में नजर आ रहे हैं। कभी चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं झनक की रोका सेरेमनी की फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं।

कौन हैं स्वप्निल सूर्यवंशी?
स्वप्निल सूर्यवंशी एक मकैनिकल इंजीनियर और एम बिए क्वालिफाइड हैं। हालांकि वो हेल्थ और फिटनेस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वो एक ACSM सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर और लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट हैं।

झनक ने शेयर की रोका सेरेमनी की फोटोज
झनक ने अपने इस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए अपने रोके की अनाउंसमेंट की। पोस्ट के साथ झनक ने लिखा- ‘फाइनली हम ऑफिशियल कर रहे हैं। रोका हो गया।’ झनक की इन फोटोज पर सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी रिएक्ट कर रहे हैं। सभी कपल को उनके रोके के लिए बधाइयां दे रहे हैं।

टीवी एक्ट्रेस हैं सुप्रिया शुक्ला है झनक की मां
झनक की मां सुप्रिया शुक्ला टीवी का जाना-माना चेहरा है। उन्होंने कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम किया है। बेटी के रोके की खुशी में सुप्रिया ने भी सोशल मीडिाय पर पोस्ट शेयर की, रोके की फोटोज शेयर करते हुए सुप्रिया ने कहा- मेरे घर की नन्हीं परी। भगवान की कृपा से परिवार बड़ा होता है। स्वप्निल और उसके माता-पिता अब हमारा परिवार हैं।

शो में अपनी बेटियों के रिश्ते किए हैं, अब झनक की बारी आई है
सुप्रिया आगे लिखती हैं- ‘घर पर रोका सेरेमनी, प्यार और आशीर्वाद के साथ। हमारे ऊपर अपने प्यार की बौछार करने वाले हमारे बड़ों का आशीर्वाद है। हमारे बच्चे इस खास पल को मेरे दोस्तों के साथ साझा कर रहे हैं। शो में अपनी बेटियों के रिश्ते किए हैं, अब झनक की बारी आई है। पिंसू और स्वप्या लव यू सो मच।’

लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं झनक और स्वप्निल
झनक के सोशल मीडिया पर झनक और स्वप्निल की कई फोटोज हैं। दोनों सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों की फैमिलीज खास मौकों पर एक-दूसरे के साथ नजर आती रही हैं।

झनक का करियर
26 साल की झनक शुक्ला फेमस डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हरिल शुक्ला और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। झनक के अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें टीवी शो करिश्मा का करिश्मा में रोबोट का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा झनक ने कल हो न हो फिल्म में जया बच्चन की अडॉप्टेड बेटी जिया कपूर का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने सोनपरी, हातिम और गुमराह के कई एपिसोड्स में काम किया है। साल 2006 में झनक ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। बता दें कि अब झनक एक आर्कियोलॉजिस्ट और लाइफ स्टाइल ब्लॉगर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES