हॉकी- ओलिंपिक जैसी कामयाबी वर्ल्ड कप में नहीं:भारत अब तक सिर्फ एक बार चैंपियन बना, 48 साल से कोई मेडल नहीं
January 10, 2023
हरियाणा के फेमस रेस्टोरेंट में घुसे हथियारबंद,शख्स का काट डाला हाथ
January 10, 2023

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप तैयारी का होगा आगाज:श्रीलंका से पहला वनडे आज, नहीं खेलेंगे दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन

टीम इंडिया मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ साल का पहला वनडे मैच खेलेगी। गुवाहाटी में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने जा रहे इस मैच को टीम के मिशन वर्ल्ड कप के शंखनाद के तौर पर भी देखा जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। इस वजह से अब से लेकर टूर्नामेंट शुरू होने तक देश में होने वाला हर वनडे मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा।

सेलेक्टर्स ने कप्तान रोहित शर्मा से लेकर अनुभवी विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर प्लेयर को सीरीज में उतारने का फैसला किया है। पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी लिस्ट में शामिल था, लेकिन उन्हें अभी और आराम दिए जाने का फैसला किया गया है।

इस स्टोरी में हम आगे गुवाहाटी के मौसम का हाल जानेंगे। साथ ही पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 पर भी नजर डालेंगे।

पहले देखिए भारत का इस महीने का वनडे शेड्यूल

रोहित-विराट पर नजरें, बुमराह नहीं खेलेंगे
साल के पहले मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की नजर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि भारतीय कप्तान अंगूठे की इंजरी से वापसी कर रहे हैं। जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 ब्रेक से आ रहे हैं। कोहली ने पिछले दिनों IPL तक टी-20 से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। केएल राहुल की फॉर्म भी सेलेक्टर्स की चिंता का विषय होगा। इस बीच, जसप्रीत बुमराह की वापसी कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। वे वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे।

दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन को नहीं मिलेगा मौका
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनके साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। यानी बांग्लादेश दौरे पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन नहीं खेलेंगे। रोहित ने कहा कि ईशान को बाहर रखना कठिन फैसला है, लेकिन वे अभी गिल को ज्यादा मौके देना चाहते हैं। इतना ही नहीं इस मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। ईशान किशन के न खेलने के कारण केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना तय है। इसलिए सूर्या और अय्यर में से किसी एक के लिए ही प्लेइंग-11 में जगह बन पाएगी।

जसप्रीत बुमराह अगस्त-सितंबर में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे।

जसप्रीत बुमराह अगस्त-सितंबर में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे।

वेदर रिपोर्ट- बारिश के आसार नहीं, तापमान 12-26 डिग्री
बारिश नहीं होगी। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, दिन में धूप खिली रहेगी और हवा चलेगी। औसत तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

पिच रिपोर्ट- पहले गेंदबाजी चहेंगी टीमें
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। क्योंकि, बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में चेज करने वाली टीम के आंकड़े शानदार हैं। इस मैदान पर दो वनडे खेले गए हैं। एक पुरुषों और एक महिलाओं का। दोनों में चेज करने वाली टीम जीती हैं।

देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका/लहिरु कुमारा।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़े।

बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वे फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते होम सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने 9 फरवरी से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। कारण, उनकी उंगली की चोट है। जो उन्हें साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES