Pravasi Bharatiya Divas sammelan 2023 Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है, एक संपन्न भारत, एक शक्तिशाली भारत, एक वैभवशाली भारत, एक समृद्ध भारत का उदय हो रहा है।
HighLights
- पीएम मोदी थोड़ी देर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को करेंगे संबोधित।
- ‘PM मोदी के नेतृत्व में हो रहा है एक नए भारत का उदय’- CM शिवराज
- हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। वहीं, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। बता दें कि पीएम मोदी थोड़ी देर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।
Pravasi Bharatiya Divas sammelan 2023 Live:
- सूरीनाम के राष्ट्रपति ने पीएम की मां के निधन पर शोक व्यक्त कियासूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंदौर में आयोजित हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदी में बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया।आज पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है- पीएम मोदीसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नया, एक समृद्ध, गौरवशाली और एक शक्तिशाली भारत वास्तव में आगे बढ़ रहा है। आज पूरा देश उनके पीछे खड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए पूरे देश ने झाड़ू उठाई। इंदौर ने इसे इस तरह से उठाया कि इसने स्वच्छता में छक्का मार दिया।
- प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बोले सीएम शिवराजमध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि आजादी का अमृत काल में एमपी पर अमृत बरस रहा है। आप एमपी में आए हैं, लेकिन इंदौर और एमपी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है, इसने अपने दिल और घर के दरवाजे खोल दिए हैं।वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बोले विदेश मंत्री
17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ये सम्मेलन एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो भारतीय समुदाय के साथ हमारे रिश्तों को और गहरा करता है। PPD के तीन मकसद हैं पहला- हमारे संबंध का ताजा करना, दूसरा- इसको नई ऊर्जा देना और तीसरा- उनमें ज्यादा पहलुओं को लाना है।
- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ रहा है- सीएम शिवराज17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन चल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ रहा है।