इरफान के निधन से बुरी तरह टूट गए थे बाबिल:बोले- मैं 45 दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला था
January 7, 2023
भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20 आज:श्रीलंका से पहली बार होम सीरीज हारने का खतरा; जानिए पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
January 7, 2023

पत्नी संगीता से अलग हो रहे सुपरस्टार थलापति विजय!:23 साल बाद ले रहे तलाक का फैसला,फैंस को हुई स्टार कपल की चिंता

सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वरिसू को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, इन दिनों खबरें आ रही हैं कि विजय अपनी पत्नी संगीता से तलाक लेने जा रहे हैं। शादी के 23 साल बाद अलग होने का फैसला ले रहा है।

ट्रेलर लॉन्च में नहीं दिखीं संगीता
तलाक को लेकर खबर तब आई जब संगीता फिल्म मेकर एटली की पत्नी के बेबी शॉवर से नदारद थीं। इसके बाद उन्हें वरिसू के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भी नहीं देखा गया, जिससे तलाक की खबरों को हवा मिल गई। हालांकि अभी तक कपल ने तलाक को लेकर अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा है।

तलाक की खबर सुन परेशान हुए फैंस
तलाक की खबर सामने आने के बाद से ही विजय के फैंस बेहद परेशान हैं। कई मीडिया चैनल की रिपोर्ट तलाक की खबरों को महज अफवाह बता रहे हैं। पिंकविला के एक सोर्स ने दावा करते हुए कहा- विजय और संगीता के अलग होने की खबरें पूरी तरह से बेसलेस हैं। हमें नहीं पता है कि ये खबरें कहां से शुरू हुंई।’

मीडिया चैनल ने ये भी दावा किया कि संगीता अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर गई हैं, जिस वजह से वो बेबी शॉवर और वीरसू ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा नहीं रह पाईं। माना जा रहा है कि जल्द ही विजय भी पत्नी और फैमिली के पास वेकेशन मनाने जाएंगे।

विजय थलपति और संगीता ने 1999 में की थी शादी
बता दें की विजय और संगीता की शादी को करीब 23 साल हो चुके हैं। 25 अगस्त 1999 को कपल शादी के बंधन में बंधे थे। जल्द ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। दोनों ने उस दौर में हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों से शादी की थी। 2000 में कपल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम जेसन संजय है, वहीं 2005 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES