रिलायंस जियो ने शुक्रवार को ग्वालियर और जबलपुर में जियो ट्रू 5G सर्विस लॉन्च की। इसके साथ ही देश के 72 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च हो चुकी है। मप्र के इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने 2 और शहरों में अपने 5जी नेटवर्क को मजबूत किया है।
जियो ने सर्किल में 4420 करोड़ रुपए का निवेश किया
इससे पहले जियो इंदौर और भोपाल में भी ट्रू5जी सर्विस लॉन्च कर चुका है। आज से ग्वालियर और जबलपुर के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर ‘ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 Gbps+ की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। रिलायंस जियो अब प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5जी सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर है।
दिसंबर 2023 तक हर शहर में 5जी सर्विस
जियो ने कहा, ‘हमें ग्वालियर और जबलपुर में जियो ट्रू 5G शुरू करते हुए खुशी हो रही है। जियो ट्रू 5G से मप्र के लोगों के लिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर में 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है।
एंड्रॉयड फोन पर कैसे शुरू करें 5G सर्विस
देश में जियो के 42.13 करोड़ यूजर्स
रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। अक्टूबर में जियो ने देश में 14.14 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इससे जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ पहुंच गई है। वहीं भारती एयरटेल से अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर जुड़े हैं। इसके उसके यूजर्स की संख्या 36.50 करोड़ हो गई है।