हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा:करनाल में MLA किरण चौधरी को फिसलने से चोट लगी; राहुल गांधी ने पुलिस डॉग घुमाया
January 7, 2023
पत्नी संगीता से अलग हो रहे सुपरस्टार थलापति विजय!:23 साल बाद ले रहे तलाक का फैसला,फैंस को हुई स्टार कपल की चिंता
January 7, 2023

इरफान के निधन से बुरी तरह टूट गए थे बाबिल:बोले- मैं 45 दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला था

इरफान खान का आज (7 जनवरी) बर्थडे है। अगर इरफान आज हमारे बीच होते तो वो अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। इस मौके पर इरफान के बेटे बाबिल ने एक इंटरव्यू में पिता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पिता की मौत ने उन्हें तोड़ दिया था और इस वजह से उन्होंने 45 दिनों तक खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था।

पापा के न रहने से मेरी हालत बहुत बुरी हो गई थी

बाबिल ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पापा की डेथ के पहले दिन तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। हफ्तेभर बाद जब दिल-दिमाग ने इस बात को माना कि ऐसा कुछ हुआ है तो इसने मुझे झकझोर कर रख दिया था और उसके बाद जो मेरी हालत हुई वो बहुत ही बुरी थी। मैंने अपने आप को 45 दिनों तक एक कमरे में बंद कर लिया था।’

मैं खुद को समझाता था कि वो शूटिंग पर गए हैं

बाबिल ने आगे कहा, ‘उस समय पापा बहुत ज्यादा शूटिंग करते थे और इस वजह से वो काफी लंबे समय के लिए शूटिंग पर चले जाते थे। जब उनकी डेथ हुई तो मैंने किसी तरह खुद को ये समझाया कि वो शूटिंग शेड्यूल के बाद वापस आएंगे। लेकिन फिर मुझे धीरे-धीरे मुझे ये एहसास होने लगा कि ये एक कभी न खत्म होने वाला शूटिंग शेड्यूल है।’

मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है

बाबिल कहते हैं, ‘वो अब कभी भी वापस नहीं आएंगे। मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है। इस पल ने मुझे इतना तोड़ दिया है, जिसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। लेकिन उनकी यादों से मैं पॉजिटिव रहता हूं।’

2020 में हुआ था इरफान का निधन

इरफान ने 1995 में सुतापा सिकदर से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान हुई थी। कपल के दो बेटे हैं, जिनका नाम बाबिल और अयान है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए नाम कमाने के अलावा, इरफान ने ऑस्कर विजेता फिल्मों में भी काम किया है, जो हैं ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’, ‘इन्फर्नो’, आदि।

इरफान खान 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का पता चला था और लगभग 2 सालों से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था।

बाबिल ने फिल्म कला से किया है एक्टिंग डेब्यू

बाबिल खान की बात करें तो उन्होंने साल 2022 फिल्म कला से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म में बाबिल ने एक प्रॉमिसिंग सिंगर का रोल निभाया है। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही बाबिल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वहीं बाबिल जल्द ही एक वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में नजर आएंगे। 1984 की भोपाल गैस ट्रैजडी पर बेस्ड इस सीरीज का निर्देशन फिल्म निर्माता शिव रवैल कर रहे हैं। इसमें बाबिल के साथ के के मेनन, आर माधवन और दिव्येंदु नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES