देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बीते साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया। खासतौर पर कारों की बिक्री रिकॉर्ड 34.31 लाख के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, दिसंबर महीने में रिटेल वाहनों की कुल बिक्री में 5.40% की गिरावट आई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के गुरुवार इसके आंकड़े जारी किए।
फाडा के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा, “अक्टूबर और नवंबर में त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की अच्छी-खासी बिक्री होने के बाद दिसंबर माह में थोड़ी कमजोरी दर्ज की गई है। महंगाई बढ़ने, ग्रामीण बाजारों में रौनक पूरी तरह से नहीं लौटने की वजह से टू व्हीलर की बिक्री घटी है। इससे बीते माह वाहनों की ओवरऑल बिक्री प्रभावित हुई है।”
2022 में वाहनों की रिटेल बिक्री 15.28% बढ़ी
दिसंबर 2022 में बिक्री में 5.40% की गिरावट