राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस वक्त यात्रा पानीपत में चल रही है। राहुल गांधी की यात्रा कुराड़ गांव से शुरू हुई। जिसके बाद वह उग्राखेड़ी गांव तक पहुंच गए हैं। इस दौरान भी राहुल गांधी टी शर्ट पहनकर ही चल रहे हैं।
यात्रा आज करीब ढाई घंटे की देरी से शुरू हुई। यात्रा 6 बजे शुरू होनी थी, लेकिन राहुल गांधी समय पर दिल्ली से नहीं आ सके। साढ़े 8 बजे राहुल गांधी ने पानीपत जिले में एंट्री की।
यहां के बाद राहुल की पैदल-पैदल यात्रा सनौली रोड, बबैल नाका से होते हुए संजय चौक तक पहुंचेगी। वह 13KM पैदल चलेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे हुड्डा ग्राउंड में जनसभा होगी।
कल शाम सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए राहुल गांधी
इससे पहले यात्रा ने देर शाम UP बॉर्डर से हरियाणा के पानीपत जिले में प्रवेश किया। पानीपत के सनौली खुर्द गांव के खेतों में बने टेंट हाउस में यात्रा रातभर ठहरी। हालांकि राहुल गांधी दिल्ली लौट गए। मां सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने की वजह से वह सनौली खुर्द में रात को नहीं रुके।
ये है राहुल गांधी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
राहुल की पैदल यात्रा निंबरी, उग्राखेड़ी, मार्बल मार्केट, बबैल नाका, शिव चौक, भीम गौडा मंदिर चौक और फिर संजय चौक पहुंचेगी। यह सभी एक ही रूट सनौली रोड पर है। इस दौरान रास्ते में 6 जगहों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जहां उनका चलते-चलते स्वागत होंगे। बताया जा रहा है कि इस 13 किलोमीटर के रास्ते को करीब 5 घंटे में पूरा किया जाएगा। 11 बजे यात्रा संजय चौक पहुंचेगी।
संजय चौक से अनाजमंडी में जाएगा काफिला
संजय चौक पहुंचने के बाद उन्हें स्पेशल गाड़ियों से GT रोड से होते हुए अनाजमंडी तक राहुल गांधी को अनाजमंडी तक ले जाया जाएगा। जहां उनका टी ब्रेक होगा। यहां चाय-नाश्ता करने के दौरान उनका करीब 2 घंटे का ठहराव होगा।
दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच उनका काफिला दोबारा से गाड़ियों में रवाना होगा। अनाजमंडी से बाहर GT रोड पर आने के बाद काफिला दोबारा दिल्ली की ओर ले जाया जाएगा। चौटाला रोड के सामने गांव सिवाह के पास से काफिले को वापिस पानीपत की ओर मोड़ा जाएगा।
राहुल गांधी गुरूवार शाम को बिना रुके ही दिल्ली रवाना हो गए।
एलिवेटेड हाइवे से रैली स्थल पहुंचेगे राहुल
सिवाह के पास से पानीपत शहर के बीचों-बीच से गुजर रहे एलिवेटेड हाईवे पर काफिले को ऊपर चढ़ाया जाएगा। काफिला यहां से टोल प्लाजा तक पहुंचेगा। टोल प्लाजा से काफिला वापस पानीपत की ओर मोड़ा जाएगा। यहां से राधा स्वामी सत्संग भवन वाले रोड से होते हुए उन्हें सेक्टर 13-17 स्थित रैली स्थल पर ले जाया जाएगा। जहां वे जन सम्मेलन करेंगे।
राहुल गांधी के स्वागत के लिए सजाए गेट।
बाबरपुर मंडी में रूकेंगे रात
सेक्टर 13-17 में रैली के बाद राहुल गाड़ी से बाबरपुर अनाज मंडी में पहुंचेगे। यहा रात्रि ठहराव करेंगे। यहां ठहराव के बाद 7 जनवरी की सुबह 6 बजे कार से कोहंड बार्डर तक जाएंगे। वहां से भारत जोड़ो यात्रा करनाल जिला में प्रवेश कर जाएगी
हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा:राहुल गांधी का रात को ठहरना कैंसिल, बिना रुके दिल्ली लौटे
हरियाणा में यात्रा का यह दूसरा फेज है। जिसमें वह पानीपत से करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला जाएंगे। इसके बाद 10 जनवरी को पंजाब में प्रवेश कर जाएंगे। पहले फेज में उन्होंने नूंह(मेवात), फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले को कवर किया था
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा फेज:किसान ने टेंट के लिए 4 एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चलवाया
इस 13 किलोमीटर के पैदल रास्ते पर यात्रा को 3.5 KM का गड्ढों वाला रास्ता भी तय करना पड़ेगा। धूल-मिट्टी, प्रदूषण से भी जूझना पड़ेगा। उनके स्वागत में 6 जगहों पर वेलकम द्वार भी बनाए गए हैं