हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा:पानीपत में चल रहे राहुल गांधी; रास्ते में लोगों से बातचीत, ढाई घंटे देरी से शुरू हुई यात्रा
January 6, 2023
आज पौष मास का आखिरी दिन:कल से शुरू होगा माघ; इस महीने होंगे तिल के पांच त्योहार, उत्तरायण और वसंत पंचमी पर्व भी रहेंगे
January 6, 2023

रेवाड़ी में 35 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात:CM करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन; सहकारिता मंत्री करेंगे शिरकत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शुक्रवार को 35 करोड़ रुपए की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री गुरुग्राम से वर्चुअल माध्यम से संबंधित 31.3 करोड़ रुपए की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा 4.13 करोड़ रुपए की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शहर के बाल भवन परिसर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन होगा।

सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम में सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जबकि कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के तमाम अधिकारी व डीसी भी मौजूद रहेंगे।

बावल में बनकर तैयार हुआ लघु सचिवालय।

बावल में बनकर तैयार हुआ लघु सचिवालय।

इन योजनाओं का होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिला की 4 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शहर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नवनिर्मित 12.19 करोड़ रुपए की लागत से ओल्ड एज होम, कोसली में जिला सैनिक बोर्ड की ओर से 3.24 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सैनिक रेस्ट हाऊस, गांव टहना दिपालपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 1.91 करोड़ रुपए की लागत से नहर पर आधारित जलचर तथा बावल में राजस्व विभाग की ओर से 13.96 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित लघु सचिवालय भवन का उद्घाटन किया जाएगा।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
रेवाड़ी जिला की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसमें जाटूसाना में विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से करीब 97 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बायोगैस प्लांट तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ततारपुर इस्तमुरार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3.17 करोड़ की लागत से 20 क्लास रूम, साइकिल स्टैंड व आरओ सिस्टम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES