शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। बढ़ते विवादों को देखते हुए सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के करीब 10 सीन को बदलने को कहा है। इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने को कहा है। दरअसल जब से इस फिल्म का टीजर और सॉन्ग रिलीज हुआ था, तब से इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोगों को फिल्म के सॉन्ग बेशरम रंग के लिरिक्स पर आपत्ती है, तो कुछ को दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर। इन विवादों की वजह से सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया है।
फिल्म में इन शब्दों को भी बदला गया है
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में ‘रॉ’ शब्द को बदलकर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, ‘PM’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’, ‘PMO’ शब्द को 13 जगह से हटाया गया है। इतना ही नहीं इसमें ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व केजीबी’ की जगह इसे ‘पूर्व एसबीयू’ और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में ‘स्कॉच’ की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द बोला जाएगा और टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ की जगह अब दर्शकों को केवल ‘ब्लैक प्रिजन’ नजर आएगा।
‘बेशरम रंग’ सॉन्ग के भी हटेंगे कई शॉट्स
मीडिया रिपोर्ट्स में आगे ये भी बताया गया कि ‘पठान’ के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ में दीपिका के साइड पोज को भी हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही सॉन्ग की लाइन ‘बहुत तंग किया’ के वो सभी शॉट्स और विजुअल्स को हटा दिया जाएगा और इसकी जगह कुछ सूटेबल शॉट्स को जोड़ा जाएगा। हालांकि, अभी तक दीपिका के ऑरेंज स्विमसूट (जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है) उसे बदला गया है या नहीं इस पर कंफर्मेशन नहीं आई है।
सेंसर बोर्ड ने इन बदलावों के साथ ‘पठान’ के मेकर्स को ‘U/A’ रेटिंग दी है। फिल्म से कितने सेकंड की फुटेज को सेंसर किया गया है इस बारे में भी डिटेल्स नहीं सामने आई हैं, मगर अब फिल्म का रनटाइम 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट हो गया है।
निर्माताओं और दर्शकों के बीच के विश्वास को सुरक्षित रखना जरूरी है
सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि हमारी संस्कृति और आस्था बहुत समृद्ध है और मैंने पहले भी कहा था कि निर्माताओं और दर्शकों के बीच के विश्वास को सुरक्षित रखना सबसे ज्यादा जरूरी है और निर्माताओं को इस दिशा में काम करते रहना चाहिए।
काफी दिनों से फिल्म पर चल रहा है विवाद
पठान का ‘बेशरम रंग…’ सॉन्ग जब से रिलीज हुआ है, तब से मुसीबत में फंसा हुआ है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसे लेकर फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस सॉन्ग को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस सॉन्ग को सेंसर बोर्ड को पास ही नहीं करना चाहिए था।
100 करोड़ में बिके हैं पठान के राइट्स
शाहरुख खान पठान के साथ करीब चार साल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहरुख इससे पहले 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। बतौर लीड वो पठान से धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ है। फिल्म के मीडिया राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बेचे गए हैं। इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ-साथ जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।