Haridwar Tourist Destinations अगर आप वीकेंड पर घर नहीं बैठना चाहते। कम पैसों में एक छोटी ट्रिप सोच रहे हैं तो इसके लिए हरिद्वार है बेस्ट। तो यहां कौन सी जगहें हैं देखने लायक जान लें इसके बारे में।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Haridwar Tourist Destinations: भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक हरिद्वार हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला में स्थित है। जहां साल के बाहरों महीने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और माघ महीने में यहां स्नान करने का बहुत ज्यादा महत्व होता है। हरिद्वार वैसे तो गंगा स्नान के लिए जाना जाता है लेकिन इस जगह और भी बहुत कुछ है देखने लायक। एक से दो दिन के ब्रेक में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है हरिद्वार और सबसे अच्छी बात कि बहुत ही कम पैसों में आप ये जगह कवर कर सकते हैं।
हरिद्वार को धार्मिक स्थल के तौर पर ज्यादा मशहूर है लेकिन प्राचीन मंदिरों, आश्रम के अलावा यहां और भी बहुत कुछ है, जो आपके ट्रिप को मजेदार व यादगार बना सकता है।
हरिद्वार की शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है माता मनसा देवी का मंदिर। यह मां शक्ति के वो रूप है जिसकी सच्चे मन से पूजा आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकती है। इस वजह से ही उनका नाम मनसा देवी पड़ा। हरिद्वार आएं, तो इस मंदिर मथ्था टेकने जरूर जाएं।
हरिद्वार से लगभग 21 किमी. की दूरी पर स्थित है राजाजी नेशनल पार्क। जो बाघ, तेंदुए, हाथी, हिरण के अलावा और भी बहुत सारे जीव-जंतुओं का घर है। बच्चों के साथ हरिद्वार आएं हैं, तब तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए जो उनके ही नहीं आपके ट्रिप को भी बना देगा यादगार।
शांतिकुंज आश्रम हरिद्वार का बहुत ही मशहूर आश्रम है, जहां दुनिया भर से लोग आध्यात्मिक और नैतिक ज्ञान की खोज में आते है। यह आश्रम हर की पौड़ी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।