श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर के पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाज शिवम मावी का ड्रीम डेब्यू रहा। उन्होंने महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने डेब्यू पर बेस्ट बॉलिंग के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। मावी भारत के लिए सबसे सफल डेब्यू के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। सबसे सफल डेब्यू बरिंदर सरन (4/10) का रहा है। इस मामले में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (4/21) दूसरे नंबर पर हैं।
कैसे लिए मावी ने विकेट
निसंका को बोल्ड करना बेस्ट विकेट- मावी
शिवम मावी ने मैच के बाद कहा, पहले ओवर में पथुम निसांका को इन स्विंग गेंद पर बोल्ड करना उनका बेस्ट विकेट था। शुरुआती 2 ओवर में 2-2 चौके पड़े। इसके बाद अगली ही बॉल पर विकेट मिला। हर चौके के बाद हार्दिक पंड्या लगातार मोटिवेट कर रहे थे। हार्दिक बोल रहे थे कि बैटर ने अच्छे शॉट मारे हैं। अपनी लाइन पर ध्यान दे और बॉलिंग कर। मैंने भी वैसे ही किया और विकेट मिले।
शिवम मावी ने IPL के मिनी ऑक्शन में 6 करोड़ रुपए में बिके। उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा। IPL करियर के 32 मैचों में उन्होंने 30 विकेट लिए हैं।
अब देखते हैं मैच के अन्य रिकॉर्ड्स…
सूर्यकुमार यादव का सबसे कम स्ट्राइक रेट
मैच में सूर्यकुमार यादव ने नया रिकाॅर्ड बनाया। सूर्यकुमार यादव ने एक टी-20 पारी में अपने करियर का सबसे कम स्ट्राइक रेट दर्ज कराया। सूर्यकुमार यादव ने आज 70 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 10 बॉल में 7 रन बनाए। 10 या उससे ज्यादा बॉल खेलने के बाद यह उनके टी-20 इंटरनेशनल का सबसे कम स्ट्राइक रेट है।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सूर्यकुमार ने 18 बॉल पर 100 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए थे। इसके अगले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ सूर्या ने 29 बॉल पर 117 के स्ट्राइक रेट 34 रन बनाए थे। इसके अलावा सूर्यकुमार ने जब भी 10 या उससे ज्यादा खेलीं, तब उनका स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा ही रहा है।
हार्दिक की कप्तानी में भारत अजेय
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने 6 मैच खेले है। इनमें से 5 मैच टीम ने जीते और एक मैच बारिश के कारण टाई रहा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के 2 मैच में बाकी है। हार्दिक अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दोनों मैच जिताकर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार पांचवा टी-20 जीता। भारत पंड्या की कप्तानी में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।
लगातार छठी बार श्रीलंका के खिलाफ घर में जीते
श्रीलंका के खिलाफ भारत लगातार छठी बार घर में टी-20 इंटरनेशनल मैच जीता है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कुल 15 मैच खेले इनमें से भारत ने 12 और श्रीलंका ने 2 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा रहा। आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका ने भारत को 2016 में हराया था।
भारत ने श्रीलंका को लगातार छठी बार अपने घर में टी-20 मैच हराया।
पहले ओवर में बने रिकाॅर्ड 17 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर ईशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। ईशान ने पहले ओवर में एक छक्का और 2 चौके लगाए। ओवर में उन्होंने 16 रन बनाए। एक वाइड के साथ ओवर में 17 रन बने।
टी-20 इंटरनेशनल के पहले ही ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन 2009 में बने थे। तब वीरेंद्र सहवाग ने 19 रन बनाए थे। 2018 में टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 रन भी बनाए हैं। ईशान ने कसून रजिथा के खिलाफ 11 बॉल पर 27 रन बनाए। बाकी बॉलर्स के सामने वह 18 बॉल पर 10 रन ही बना सके।