पानीपत से लापता युवक की UP में हत्या:साढ़े 7 लाख के लिए मौलवी ने मारा; कैराना के मकान में गड्ढा खोदकर दबाया शव
January 4, 2023
15 साल की चाइल्ड एक्टर रुहानिका ने खरीदा घर:बोलीं- पैसे जमा करने में लगे 7 से 8 साल, नई शुरुआत के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं
January 4, 2023

फिर एक्स हसबैंड अरबाज के साथ स्पॉट हुईं मलाइका:रेस्टोरेंट के बाहर आईं नजर, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

मलाइका अरोड़ा को अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ मंगलवार (3 दिसंबर) की देर रात को स्पॉट किया गया। अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पैपराजी को देखकर अलग-अलग चलते हैं। फिर आगे जाकर एक-साथ रेस्टोरेंट के अंदर चले जाते हैं। हालांकि अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

इस आउटिंग के लिए, मलाइका ने व्हाइट स्वेटर और काले ब्लेजर के साथ ब्लू शर्ट कैरी की थी। वहीं अरबाज ब्लैक आउटफिट में नजर आए। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘अरबाज का कोर्ट पहनकर बाहर आना जरूरी था?’ दूसरे ने कहा, ‘अर्जुन किधर है दिख नहीं रहा।’ वहीं कुछ का कहना है कि दोनों डिवोर्स के बाद भी बेटे अरहान के लिए अच्छे दोस्त बने हुए हैं।

दबंग की रिलीज के बाद होने लगी थी मलाइका-अरबाज की लड़ाई

मलाइका ने हाल ही में अरबाज और अपनी पहली शादी के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि वास्तव में आज हम बेहतर लोग हैं। दबंग की रिलीज तक हमारे बीच चीजें ठीक थीं, लेकिन उसके बाद हम लोग बहुत चिड़चिड़े हो गए और अलग होने लगे। हमारी हर बात पर बहस होती थी।’

मलाइका-अरबाज का 2017 में हुआ था तलाक

मलाइका अरोड़ा ने 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान है। शादी के 19 साल बाद कपल ने 2017 में तलाक लिया था। तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज अक्सर अपने बेटे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। मलाइका ने तलाक के समय अरबाज से 15 करोड़ रुपए की एलिमनी ली थी। तलाक के बाद से ही मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, जबकि अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES