भारत, चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन और ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। चीन के शंघाई की 70% आबादी संक्रमित हो चुकी है। इस बीच भारत में भी ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB.1.5 के 5 मामले सामने आए हैं। इनमें 3 गुजरात के हैं, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक केस मिला है।
उधर, साउथ कोरिया में चीन से आया कोरोना संक्रमित शख्स लापता हो गया है। दरअसल, चीन से आने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे आइसोलेटेड रहने की सलाह दी गई थी। मरीज को सियोल के एक होटल पहुंचाया गया, जहां से वह गायब हो गया।
अधिकारियों का कहना है कि मरीज को वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। उसे कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए एक साल की सजा हो सकती है या 6.5 लाख फाइन देना पड़ सकता है। साउथ कोरिया ने मंगलवार को ही चीन के यात्रियों के लिए टेस्टिंग जरूरी की है।
अब भारत में कोरोना की स्थिति के बारे में जान लीजिए…
देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल कोरोना के 2 हजार 570 एक्टिव केस हैं। इस बीच न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभी देश में बूस्टर डोज की दूसरी खुराक नहीं दी जाएगी। जब तक सभी नागरिकों को प्रिकॉशन डोज नहीं दी जाती, तब तक सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर COVID-19 परीक्षण और स्क्रीनिंग की सुविधा की समीक्षा करते स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया।
देशभर में 27 दिसंबर को कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई थी।
अब राज्यों में कोरोना की स्थिति जान लीजिए…यूपी के सीएम ने कोरोना स्थिति पर बैठक की
कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी ने उच्च स्तरीय बैठक की। (फाइल फोटो)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य में स्थिति सामान्य है। सीएम ने अधिकारियों को नए मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के दो नए मामले सामने आए। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 46 है।
हरियाणा में कोरोना
कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हरियाणा एक बार फिर बूस्टर डोज के प्रति लापरवाह हो गया है। सूबे के 11 जिले ऐसे रहे जहां 24 घंटे में एक भी व्यक्ति ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई। राज्य में 3 नए केस आए हैं, जबकि एक्टिव केसेस की संख्या 19 हो गई है।
बिहार में कोरोना
पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना का 3 केस सामने आए, इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। फिलहाल यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 16 है। बीते दिनों गया एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलते ही जिले में डर का माहौल बन गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी। जिला अस्पताल में सिर्फ कोवैक्सीन ही स्टोर में उपलब्ध है, कोविशिल्ड वैक्सीन जिला अस्पताल में नहीं है।
अब जानते हैं दुनिया में कोरोना की क्या स्थिति है…
जर्मनी: मास्क न पहनने की सलाह पर डॉक्टर को जेल
जर्मनी की एक महिला डॉक्टर को महामारी के दौरान 4 हजार से ज्यादा लोगों को मास्क न पहनने की सलाह देने के लिए 2 साल 9 महीने की जेल हुई है। सुनवाई के दौरान महिला डॉक्टर ने तर्क दिया कि मास्क पहनना लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है। कोर्ट ने महिला डॉक्टर पर तीन साल का कार्य प्रतिबंध लगाया है। साथ ही 29 हजार 550 डॉलर का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
यूक्रेन: कोरोना से हर हफ्ते 50 से 70 मौतें
यूक्रेन में तेजी से कोरोना और हॉस्पिटलाइजेशन के मामले बढ़ रहे हैं।
यूक्रेन के हेल्थ एक्सपर्ट फेडिर लैपी का कहना है कि यूक्रेन में कोरोना से हर हफ्ते 50 से 70 मौतें हो रही हैं। इनमें 90% लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। लैपी ने बताया कि ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है, लेकिन लोग इलाज के लिए डॉक्टर्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं, एक्सपर्ट मिखाइलो रेडुट्स्की कि देश में तेजी से कोरोना और हॉस्पिटलाइजेशन के मामले बढ़ रहे हैं।
यूरोपीय संघ ने चीन को फ्री वैक्सीन्स ऑफर कीं
यूरोपीय संघ (EU) ने चीन को फ्री वैक्सीन्स ऑफर की हैं। इस वक्त चीन कोरोना से बदहाल है। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी के मानें तो चीन में हर दिन कोरोना से 9 हजार मौतें हो रही हैं। यहां 13 जनवरी को पीक आएगा, जिसमें एक दिन में 37 लाख केसेस आएंगे। 23 जनवरी को 25 हजार मौतें होने का अनुमान लगाया गया है।
हांगकांग ने सोमवार को 20,230 नए मामले सामने आए। 74 लोगों की मौत हुई।
चीन में 22 साल के भारतीय छात्र की मौत
चीन में तमिलनाडु के रहने वाले अब्दुल शेख की मौत हो गई है। उनकी उम्र 22 साल थी। मौत की वजह कोई बीमारी बताई जा रही है, हालांकि साफ तौर पर बीमारी का नाम नहीं लिया गया है। अब्दुल के शव को वापस लाने के लिए परिवार ने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है।
तमिलनाडु के अब्दुल शेख पिछले पांच साल से चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।
चीन के यात्रियों पर 13 देशों ने लगाए प्रतिबंध
चीन से आने वाले यात्रियों पर अब तक 13 देश प्रतिबंध लगा चुके हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली, साउथ कोरिया और पाकिस्तान शामिल हैं। ताइवान ने भी चीन से आने वालों के लिए कोविड टेस्टिंग कंपलसरी की है। ज्यादातर देशों में चीन के यात्रियों को कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। मोरक्को ने तो चीन से आने वाले लोगों पर 3 जनवरी से बैन ही लगा दिया है। ये किसी भी देश के हो सकते हैं।
दुनिया में 66 करोड़ 53 लाख से ज्यादा मामले
कोरोना worldometer के मुताबिक दुनिया में अब तक 66 करोड़ 53 लाख 36 हजार 842 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 66 लाख 98 हजार 470 मौतें हो चुकी हैं।
भारत में XBB.1.5 वैरिएंट का पहला केस मिला; अब तक 53 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच गुजरात में पहला XBB.1.5 वैरिएंट का केस मिला है। यह ओमिक्रॉन का म्यूटेशन है। अमेरिका में यह सबसे तेजी से फैल रहा है। वहां अभी तक इसके 40% से ज्यादा मामले हैं। पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 18% था। BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर XBB बना है। अब इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बने हैं। अब तक देशभर के एयरपोर्ट्स से 5,666 सैंपल इक्ट्ठे किए गए हैं, जिनमें 53 इंटरनेशनल पैसेंजर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
23 जनवरी को चीन में कोरोना से 25 हजार मौतें होंगी; 3 हफ्ते में 18% आबादी संक्रमित हुई
चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। एचके पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर के शुरुआती तीन हफ्ते में ही यहां 25 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यह आबादी का 18% है।
क्या कोरोना में चीन की सख्ती सिर्फ दिखावा थी; 5 दावों की पड़ताल ताकि आज उसकी बदहाली की वजह मिले
चीन में संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं। तब से अब तक शी जिनपिंग सरकार ने इससे निपटने के लिए सख्त नियम लागू किए। जीरो कोविड पॉलिसी लाई गई। बेहद सख्त लॉकडाउन लगते रहे। तमाम दावों और वादों के बावजूद कोरोना कंट्रोल नहीं किया जा सका।