पोको ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन:6249 रुपए में मिलेगी 5000 mAh की बैटरी और 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले
January 4, 2023
देश-दुनिया में कोरोना का खतरा:साउथ कोरिया के होटल से संक्रमित चीनी लापता, भारत में XBB.1.5 के 5 केस मिले
January 4, 2023

इमरान खान पर 4 शूटर्स ने चलाई थी गोलियां:ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम का खुलासा, एक गिरफ्तार, 3 के बारे में जानकारी नहीं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच कर रही ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) ने बड़ा खुलासा किया है। JIT के मुताबिक, इमरान खान पर एक नहीं बल्कि चार शूटर्स ने अलग-अलग जगह से गोलियां चलाई थीं। इनमें से सिर्फ एक शूटर नवीद मेहर घटनास्थल से गिरफ्तार हुआ था। बाकी तीन शूटर कौन थे और उन्होंने किस बंदूक से गोलियां चलाईं, इसका पता नहीं लग सका है।

बता दें कि 3 नवंबर 2022 को लॉन्ग मार्च के दौरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। उस समय वह कंटेनर पर अपने समर्थकों से साथ खड़े हुए थे। हमले में उनके कई समर्थक भी घायल हुए थे।

3 नवंबर 2022 को लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान पर हमला हुआ था जिसमें उन्हें 3 गोलियां लगी थीं।

3 नवंबर 2022 को लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान पर हमला हुआ था जिसमें उन्हें 3 गोलियां लगी थीं।

3 शूटर्स ने काफी ऊंचाई से गोलियां चलाईं
JIT के एक सदस्य के मुताबिक गिरफ्तार हुए नवीद के अलावा बाकी तीन शूटर्स ने काफी ऊंचाई से गोलियां चलाईं थीं। उन्होंने बताया- JIT की जांच लगभग पूरी हो गई है। पंजाब फॉरेंसिक साइंस एजेंसी से कुछ रिपोर्ट आना बाकी हैं। इसके बाद जांच रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।

हमले में 13 लोगों को लगी थीं गोलियां
JIT ने बताया कि हमले में खान को तीन गोलियां लगी थीं। हमले में कुल 13 लोग घायल हुए थे। JIT ने लॉन्ग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खामियां होने का भी जिक्र किया है। JIT का गठन पंजाब सरकार ने किया था। लाहौर के एडिशनल आईजी गुलाम महमूद डोगर को JIT का मुखिया बनाया गया था।

सुरक्षा बलों ने शूटर नवीद मैहर को मौके से गिरफ्तार किया था।

सुरक्षा बलों ने शूटर नवीद मैहर को मौके से गिरफ्तार किया था।

पॉलीग्राफ टेस्ट में फेल हुआ हमलावर नवीद
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री ओमार सरफराज चीमा ने कहा था कि इमरान खान पर हुआ हमला एक सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने आगे कहा- नवीद एक प्रशिक्षित हत्यारा है और वो अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था। नवीद पॉलीग्राफ टेस्ट में भी फेल हुआ था। उसने पुलिस को बताया था कि इमरान की रैली में अजान के समय DJ बज रहा था, इसलिए वह इमरान को मारना चाहता था।

इमरान खान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

इमरान के हमलावर का कबूलनामा: कहा- खान को मारने आया था; अजान के वक्त DJ बजाते थे, अफसोस कि बच गया

गुजरांवाला के वजीराबाद में 3 नवंबर को इमरान खान के लॉन्ग मार्च पर फायरिंग करने वाले आरोपी नवीद मैहर को गिरफ्तार कर लिया गया। नवीद ने पुलिस को दिए बयान में कहा- मैं तो सिर्फ इमरान खान को मारने आया था। मैं उसे इसलिए मारना चाहता था, क्योंकि इधर अजान होती रहती थी और उधर खान DJ लगाकर शोर करता रहता था। ये मेरे जमीर को गवारा नहीं था। 

पूर्व आर्मी चीफ को इमरान का जवाब:कहा- हां मैं प्लेबॉय था, खुद को कभी फरिश्ता नहीं बताया; सेक्स ऑडियो लीक बाजवा ने कराया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने सेक्स ऑडियो लीक को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा पर ऑडियो लीक कराने का आरोप लगाया है। इमरान ने मीडिया से बातचीत में कहा- एक बार पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने मुझे प्लेबॉय कह दिया था। इस पर मैंने कहा था- हां, मैं पहले प्लेबॉय था। मैंने तो कभी फरिश्ता होने का दावा नहीं किया। 

एक और केस में फंसे इमरान:चुनावी हलफनामे में बेटी होने की बात छिपाई, 5 दिन बाद हाईकोर्ट में सुनवाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक और बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। खान पर आरोप है कि उन्होंने इलेक्शन एफिडेविट में सिर्फ दो बेटे होने की जानकारी दी, लेकिन इलेक्शन कमीशन को अमेरिका में एक बेटी होने की बात नहीं बताई। इस मामले में एक पिटिशन इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES