New Year 2023 Destinations अगर आप नए साल पर घूमने की प्लानिंग तो कर रहे हैं लेकिन जेब में ज्यादा पैसे नहीं तो यहां बताए जा रहे डेस्टिनेशन्स पर डालें एक नजर जिसे मात्र 10000 रुपए में कर सकते हैं आप कवर।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। New Year 2023 Destinations: घूमना-फिरना अब लगभग हर किसी का शौक बन चुका है। जहां कुछ लोग ग्रूप ट्रैवल पसंद करते हैं, तो वहीं कई लोग सोलो ट्रैवलिंग पसंद करते हैं…लेकिन इस शौक को पूरा करने के चक्कर में कई बार बजट बिगड़ जाता है। नए साल पर ज्यादातर लोगों का प्लान होता है अपने शहर से बाहर कहीं जाकर इन दिन को यादगार बनाने का, लेकिन अगर आपका बजट टाइट है जिसके चलते कहां जाना है ये डिसाइड करना मुश्किल हो रहा है, तो यहां दिए गए डेस्टिनेशन्स ऑप्शन्स पर नजर डालें। जिसे आप मात्र 10,000 रुपए में कवर कर सकते हैं।
हिमाचल का छोटा सा गांव अंडरेट्टा, मनाली, शिमला से ज्यादा खूबसूरत और भीड़-भाड़ से दूर बहुत ही शानदार डेस्टिनेशन है। इस जगह आकर आप प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज के भी मजे ले सकते हैं।अंडरेट्टा खासतौर से नोरा सेंटर फॉर आर्ट, अंडरेट्टा पॉटरी एंड क्रॉफ्ट सोसाइटी, नोरा मड हाउस और सर शोभा सिंह आर्ट गैलरी के लिए जाना जाता है। जहां आप पॉटरी मेकिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इस जगह के लिए एक से दो दिन काफी हैं। इसके बाद यहां से 180 किलोमीटर की दूरी तय कर आप बीर- बिलिंग पहुंच सकते हैं। जो पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है। कम बजट में रिलैक्सिंग वेकेशन के लिए बेस्ट है यह जगह।