कार ने लड़की को 4KM तक घसीटा, मौत:पीठ-सिर की हड्डियां तक छिल गईं; चश्मदीद बोला- पुलिस को बताया, पर वो होश में नहीं थे
January 2, 2023
आलिया ने की मदरहुड पर बात:करियर के पीक पर मां बनने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- राहा को जन्म देने का नहीं होगा पछतावा
January 2, 2023

लंदन में एक साथ छुट्टियां मना रहे कार्तिक-सारा?:शेयर कर रहे एक ही जगह की फोटोज, फैंस लगा रहे पैचअप के कयास

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दोनों अपने अफेयर की खबरों की वजह से फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, क्रिसमस के समय कार्तिक और सारा वेकेशन मनाने अलग-अलग जगह पर गए थे। जहां सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और दोस्तों के साथ लंदन से फोटोज शेयर कर रही थीं, वहीं कार्तिक पेरिस में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे थे। लेकिन नए साल की देर रात दोनों ने एक ही जगह की फोटोज शेयर की हैं। इसमें खास बात ये भी थी कि ये फोटोज दोनों ने लगभग एक ही समय पर शेयर की थी। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट किया है।

लंदन में साथ वेकेशन मना रहे कार्तिक-सारा?

सारा ने रविवार (1 जनवरी) को कांच से बने क्रिसमस ट्री के अंदर खड़े होकर अपनी फोटो शेयर कर फैंस को न्यू ईयर विश किया था। लगभग उसी समय कार्तिक ने एक रेस्टोरेंट में किसी के साथ चाय पीते हुए फोटो शेयर की थी। कार्तिक ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘केवल मेरे लिए ब्लैक टी।’ इसके साथ ही दोनों ने जिस लोकेशन को मार्क किया है वो भी एक ही है।

एक समय पर एक ही जगह की फोटो शेयर कर रहे कार्तिक-सारा

फिर सारा ने एक कोलाज शेयर किया, जिसमें वो एक मेले में इब्राहिम और दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। लगभग उसी समय पर कार्तिक ने भी मल्टी कलर से जगमगाती लंदन की एक धुंधली फोटो शेयर की। इसके अलावा कार्तिक ने पेरिस से लंदन आने का एक वीडियो भी साझा किया था। अब इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि दोनों साथ में लंदन घूम रहे हैं।

कॉफी विद करण में सारा ने जताई थी कार्तिक को डेट करने की इच्छा

सारा ने कुछ साल पहले कॉफी विद करण में अपने पिता सैफ अली खान के सामने कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है। साथ ही सारा ने कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जताई थी। ऐसे में जब दोनों ने ‘लव आज कल 2’ में साथ काम किया तो उनके अफेयर को लेकर अफवाहें जोर पकड़ने लगीं। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी हवा हो गईं। खबरें तो यहां तक आईं थीं कि कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।

कार्तिक आर्यन-सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म की हिंदी रीमेक होगी। इसके अलावा कार्तिक ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी नजर आएंगे। वहीं सारा, लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES