आपने ज्यादातर समय स्टेडियम में खेल होते हुए देखे होंगे लेकिन पाकिस्तान में उसे परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि इस्लामाबाद के स्टेडियम में बैठकर पुलिस की भर्ती के लिए 30 हजार से ज्यादा लोगों ने परीक्षा दी है।
आर्थिक तंगी से बेहाल पाकिस्तान में लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं। ऐसे में जब इस्लामाबाद में पुलिस भर्ती के लिए 1,167 पदों के लिए परीक्षा हुई तो इतने बेरोजगार उमड़ पड़े की पूरा स्टेडियम लोगों से भर गया। अभ्यर्थी लड़के-लड़कियों ने स्टेडियम के मैदान से लेकर दर्शक दीर्घा में बैठकर परीक्षा दी।
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में खचाखच भरे स्टेडियम में पुलिस भर्ती की परीक्षा दे रहे लोग।
इस्लामाबाद के स्टेडियम में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान परिक्षार्थियों के बीच खड़ा गार्ड।
स्टेडियम में इतनी भीड़ जमा हो गई थी की लोग दर्शक दीर्घा में तो बैठे ही थे उसके साथ-साथ उन्हें मैदान पर बैठना पड़ा।
इस्लामाबाद के स्टेडियम में परीक्षा दे रही महिलाएं
पाकिस्तान में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है जिसका एक नमूना इस्लामाबाद के स्टेडियम में भी देखने को मिला।
पाकिस्तान में बेरोजगारी का हाल
पाकिस्तान आर्थिक हालात लगातार वहां के युवाओं से रोजगार के अवसर छीन रहे हैं। पाकिस्तान डेवेलेपमेंट इकॉनोमिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहां के 31% युवाओं के पास रोजगार नहीं है। इन 31% लोगों में 51 फीसदी बेरोजगार महिलाएं हैं, जबकि 16 फीसदी पुरूषों के पास नौकरी नहीं है।
इनमें से ज्यादातर युवाओं के पास अच्छी डिग्री हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लेबर फोर्स में भी युवाओं की भागीदारी बिल्कुल नहीं है। या तो ये ऐसे लोग हैं जो काम मिलने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं, या इन्हें रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए अलग जगहों से पैसे मिलते हैं।
पाकिस्तान के आर्थिक हालात इतने खराब की सेना को भी अपील करनी पड़ी
पाकिस्तान के आर्थिक हालात इतने गंभीर स्थिति में पहुंच चुके हैं कि वहां की सेना को भी इसके बारे में चिंता करनी पड़ रही है। 2022 के आखिरी दिन पाकिस्तान आर्मी के चीफ सैय्यद असीम मुनीर ने सभी लोगों से देश की इकॉनोमी को बचाने की अपील की थी।