अमेरिका में आया बर्फीला तूफान, अब तक 60 लोगों की मौत |
December 28, 2022
कार ने लड़की को 4KM तक घसीटा, मौत:पीठ-सिर की हड्डियां तक छिल गईं; चश्मदीद बोला- पुलिस को बताया, पर वो होश में नहीं थे
January 2, 2023

नए साल पर कश्मीर में 3 आतंकी घटनाएं:राजौरी में फायरिंग से 3 की मौत, श्रीनगर में ग्रेनेड फेंका

नए साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। देर शाम राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। 7 घायल भी हुए हैं। इसके अलावा शाम को ही श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें एक नागरिक घायल हो गया। इससे पहले आज सुबह ही पुलवामा के राजपोरा इलाके में CRPF के एक जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया था। 

पहली घटना: राजौरी में आतंकियों ने आम लोगों पर की फायरिंग

राजौरी में आतंकी हमले के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजौरी में आतंकी हमले के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजौरी के डांगरी में आतंकियों ने देर शाम करीब 6-7 बजे के आसपास गांव के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें 3 ग्रामीण मारे गए और 7 घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। राजौरी के एसोसिएटेड हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. महमूद ने बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हुई है। 7 अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 घायल हैं।

दूसरी घटना: श्रीनगर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला

श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड फेंके।

श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड फेंके।

दूसरी आतंकी वारदात श्रीनगर में शाम करीब 6 बजे की है। यहां के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक आम नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

तीसरी घटना: पुलवामा में जवान से राइफल छीनी
इससे पहले रविवार सुबह पौने 12 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से AK-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की।

पुलवामा में CRPF के जवान की राइफल छीने जाने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबलों के जवान।

पुलवामा में CRPF के जवान की राइफल छीने जाने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षाबलों के जवान।

हालांकि शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और हथियार वापस की। रायफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी। CRPF की तरफ से राइफल छीनने की वजह नहीं बताई गई।

​​​​
2022 में कश्मीर में 172 टेरेरिस्ट मारे गए, आतंकियों ने 3 कश्मीरी पंडितों सहित 29 लोगों की हत्या की

कश्मीर में आतंकियों के साथ साल 2022 में सुरक्षाबलों की 93 मुठभेड़ हुई, जिनमें 172 आतंकी मारे गए। इनमें 42 विदेशी थे। वहीं, आतंकवादियों ने इस साल 29 नागरिकों की हत्या कर दी, जिनमें से 3 कश्मीरी पंडितों सहित 6 हिंदू थे। कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में सबसे ज्यादा 108 आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और इसी से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES