नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर:संविधान पीठ के चार जज बोले- 500 और 1000 के नोट बंद करना सही; एक ने बताया गैरकानूनी
January 2, 2023
इस महीने के तीज-त्योहारों की लिस्ट:14 को मकर संक्रांति और 26 को वसंत पंचमी, साल की पहली शनि अमावस्या भी इसी महीने
January 2, 2023

जम्मू में जहां 4 हिंदू मारे गए, वहीं आज धमाका:एक बच्ची की मौत, यहीं आतंकियों ने आधार कार्ड देख-देखकर हत्याएं की थीं

जम्मू के राजौरी में डांगरी गांव में सोमवार सुबह IED ब्लास्ट हुआ। एक बच्ची की मौत हो गई। 5 घायल हैं और इनमें से एक की हालत गंभीर है। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में 4 हिंदुओं की जान चली गई और 7 घायल हैं।

ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। NIA की टीम भी यहां जांच करेगी। एक IED मिला था, उसे इलाके से हटा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। आशंका जाहिर की है कि रविवार शाम फायरिंग के बाद ही आतंकवादियों ने घर में IED रख दिया होगा।

राजौरी के डांगरी में सोमवार सुबह IED ब्लास्ट के बाद की तस्वीर।

राजौरी के डांगरी में सोमवार सुबह IED ब्लास्ट के बाद की तस्वीर।

डांगरी में प्रदर्शन के बाद धमाका, यहीं कल आधार कार्ड देख आतंकियों हत्याएं की
डांगरी में हिंदुओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके खत्म होने के कुछ देर बाद ही एक घर में धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। लोगों ने बताया कि रविवार शाम आतंकवादी आए और लोगों को घरों से बाहर निकाला। वे सभी का आधार कार्ड देख रहे थे। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले में सतीश कुमार (45), प्रीतम लाल (56), शिवपाल (32) की मौत हो गई। चौथे मृतक का नाम अभी सामने नहीं आया है।

तस्वीर रविवार शाम डांगरी की है, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।

तस्वीर रविवार शाम डांगरी की है, जहां आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।

दूसरी घटना: श्रीनगर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला

श्रीनगर में रविवार शाम करीब 6 बजे हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड फेंके।

श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड फेंके।

पुलवामा में जवान से राइफल छीनी
रविवार सुबह पौने 12 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में CRPF के जवान से AK-47 राइफल छीन ली गई। रायफल छीनने वाला युवक 25 साल का इरफान बशीर गनी है। शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और हथियार वापस की। इससे पहले आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी।

पुलवामा में CRPF के जवान की राइफल छीनी गई। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

पुलवामा में CRPF के जवान की राइफल छीनी गई। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES