इस साल करीब आधा जनवरी तीज-त्योहारों वाला रहेगा। इस महीने के पहले हफ्ते में पूर्णिमा पर पौष मास खत्म हो जाएगा। इसके बाद 7 जनवरी से माघ महीने की शुरुआत होगी। इनमें दो चतुर्थी, एकादशी और प्रदोष व्रत रहेंगे। वहीं, साल की पहली शनैश्चरी अमावस्या भी इसी महीने 21 तारीख को पड़ेगी। इसके अगले दिन गुप्त नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इन्हीं में 26 जनवरी को वसंत पंचमी भी रहेगी। ये संयोग 2004 के बाद इस साल बन रहा है।