प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत अब स्थिर है। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल ने बुधवार दोपहर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया। हीराबा को देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री सीएम भूपेंद्र पटेल उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।
उधर, पीएम मोदी अपनी मां को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। हीराबा ने जून में ही 100वां जन्मदिन मनाया है।
यूएन मेहता अस्पताल ने कहा- उनकी हालत स्थिर
4 दिसंबर को हीराबेन से मिले थे मोदी, आशीर्वाद लिया
PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय पी थी।
मोदी ने 4 दिसंबर को मुलाकात के दौरान मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। उनके साथ बैठकर चाय पी थी।
मोदी अपनी मां से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे। तब उन्होंने पैर धोकर आशीर्वाद लिया।
यह फोटो मार्च की है। तब पीएम ने मां के साथ खिचड़ी खाई थी।
मोदी इस साल 11 और 12 मार्च को दो दिनों के गुजरात दौरे पर थे। तब 11 मार्च को रात नौ बजे मां हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ खिचड़ी खाई थी।