कोचर-धूत की CBI कस्टडी कल तक बढ़ी:हिरासत में घर का खाना और स्पेशल बेड की सुविधा,
December 28, 2022
दुनिया में कोरोना का खतरा:अमेरिका ने कहा- चीन जानकारी छिपा रहा, वहां से आने वाले सभी मुसाफिरों की निगरानी होगी
December 28, 2022

धीरूभाई अंबानी और रतन टाटा का जन्मदिन आज:दोनों ने रिस्क लिया, तभी मिली कामयाबी; जानें उनके रोचक किस्से

आज यानी 28 दिसंबर को भारत के 2 बड़े बिजनेस टायकून्स का जन्मदिन है। रतन टाटा 85 साल के हो गए हैं, जबकि रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का ये 90वां जन्मदिन है। धीरूभाई ने जहां कपड़े के कारोबार से एक ऐसी कंपनी खड़ी की जिसका सफर एनर्जी, रिटेल से लेकर मीडिया-एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विस में फैल गया है। ये कंपनी आज सुबह के नाश्ते से रात के बिंज वाच तक जिंदगी का हिस्सा है।

तो वहीं रतन टाटा ने उन्हें सौंपी गई विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने एअर इंडिया एयरलाइंस जो 1950 के दशक में टाटा के एंपायर से सरकार के पास जा चुकी थी उसे वापस अपने एंपायर में शामिल किया है। विदेशी कंपनी फोर्ड के लग्जरी कार ब्रांड लैंडरोवर और जगुआर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा। दुनिया के सबसे बड़े टी मैन्युफैक्चरर टेटली का भी अधिग्रहण किया। यूरोप के स्टील उत्पादक कोरस को भी खरीदा।

इस मौके पर यहां हम दोनों दिग्गजों के 5 कॉमन बिजनेस लेसन के साथ उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से बता रहे हैं। ये लेसन किसी की भी लाइफ में बड़े काम के साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES