जनवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक:गणतंत्र दिवस और नव वर्ष समारोह जैसे कई फेस्टिवल रहेंगे, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
December 27, 2022
अमेरिका में बर्फीले तूफान से 38 लोगों की मौत:गाड़ियों में मिल रहे लोगों के शव, ​​​​​​​बाइडेन ने न्यूयॉर्क में लगाई इमरजेंसी
December 27, 2022

लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुआ बाजार:सेसेंक्स 361 अंक बढ़कर 60,927 पर बंद, निफ्टी 117 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (27 दिसंबर) को तेजी देखने को मिली। लगातार दूसरे कारोबारी दिन बाजार में यह तेजी आई। सेंसेक्स 361 अंक बढ़कर 60,927 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 117 अंक की बढ़त के साथ 18,132 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। वहीं सिर्फ 5 शेयरों में गिरावट रही।

हिंडाल्को, टाटा स्टील और JSW स्टील टॉप गेनर
हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील, टाटा मोटर्स, ONGC, एशियन पेंट्स, विप्रो, डिविस लैब और LT समेत निफ्टी के 40 शेयरों में तेजी रही। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले इंडिया, M&M, ITC, NTPC और ब्रिटानिया समेत निफ्टी के 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.23% की तेजी
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 में तेजी देखने को मिली। मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.23% की तेजी रही। मीडिया, PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी आई। बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, फार्मा और प्रावेट बैंक सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली। सिर्फ FMCG सेक्टर में गिरावट रही।

सोमवार को तेजी में बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (26 दिसंबर) को तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 721 अंक बढ़कर 60,566 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 207 अंक की बढ़त के साथ 18,014 के स्तर पर पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES