सलमान अपनी पहली फिल्म फ्लॉप होने की दुआ मांगते थे:कभी पतली टांगे छिपाने के लिए पैंट के अंदर पहनते थे लड़कियों की 6 लेगिंग्स
December 27, 2022
मिठाई में लिपटे अखबार में पढ़ी मोहम्मद अली की खबर:लवलीना ने यहीं से बॉक्सिंग के बारे में जाना, मैरीकॉम से भी सीखा
December 27, 2022

बेटी की बॉडी देख बेसुध हुईं तुनिषा की मां:सामने आया इमोशनल वीडियो, हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए दिखा परिवार

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को शूटिंग के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी बीच तुनिषा की मां का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दरअसल, बीती रात तुनिषा की मां फैमिली के साथ अपनी बेटी की बॉडी देखने हॉस्पिटल पहुंची थीं। इस दौरान उनकी मां बेहोश हो गईं। हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए उन्हें बेसुध हालत में देखा गया। उनके फैमिली मेंबर्स अस्पताल से उनकी मां को बाहर लाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्हें परिवार के दो सदस्यों ने पकड़ा हुआ है।

तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान पर लगाए आरोप

तुनिषा ने ‘अली बाबा दास्तान काबुल’ के सेट पर फांसी लगाई थी। आज (27 दिसंबर ) को दोपहर 3 बजे तुनिषा का अंतिम संस्कार होगा। सुसाइड के बाद तुनिषा की मां ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान पर धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि, शीजान का तुनिषा के साथ-साथ किसी और के साथ भी रिश्ता था। एक वीडियो में तुनिषा की मां ने कहा था, ‘एक दूसरी महिला के साथ रिश्ते में होने के बावजूद उसने तुनिषा के साथ रिश्ता बनाए रखा। उसने तीन-चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शीजान को सजा मिलनी चाहिए, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उसके कारण मैं अपनी बेटी खो दिया है।’ बता दें कि, शीजान इस वक्त पुलिस हिरासत में हैं। उन पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने उन्हें 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत मे रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES