100वां टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है। यह उनका तीसरा दोहरा शतक है। वार्नर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वे डबल सेंचुरी सेलिब्रेट करते समय खुद को चोटिल कर बैठे। उनकी मांसपेसियों में खिंचाव आ गया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 386 रन बना लिए हैं। उसकी कुल बढ़त 197 रन पहुंच गई है। स्टंप्स पर ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि कैमरून ग्रीन 6 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने एक-एक विकेट चटकाए।
1089 दिनों बाद आया था शतक
डबल सेंचुरी से पहले वार्नर ने 1089 दिन बाद शतक बनाया। यह वार्नर का 25वां टेस्ट शतक है। वार्नर ने आखिरी शतक 3 जनवरी 2020 को सिडनी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
कोहली ने 1020 दिन बाद बनाया था सैकड़ा
विराट कोहली (113) ने 1020 दिन बाद शतक जमाया था। उन्होंने यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के दौरान बनाया था।
8 हजार रन बनाने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं वार्नर
वार्नर ने 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने यह मुकाम हासिल किया है। वे घरेलू मैदानों पर 5 हजार रन बनाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पोंटिंग, बॉर्डर और वॉ ब्रदर्स के बाद 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। वे मेलबर्न में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ब्रायन लारा और सौरव गांगुली ने मेलबर्न में अपना 100वां टेस्ट खेला था।
बाल-बाल बचे नॉर्त्या, स्पाइडर कैम ने मारी टक्कर
मुकाबले का दूसरा दिन दुर्घटनाओं से भरा रहा। इसमें वार्नर, ग्रीन चोटिल हुए तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या बाल-बाल बचे। वे अपना ओवर डालने के बाद 30 यार्ड सर्कल के पास टहल रहे थे। तभी स्पाइडर कैम ने उन्हें टक्कर मारी और वे जमीन पर गिर पड़े। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी और वे फील्डिंग करते देखे गए। इस दिन दोहरा शतक जमाने वाले डेविड वार्नर और कैमरून ग्रीन चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए।