Christmas And New Year Trip: क्रिसमस और नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर
December 26, 2022
हरियाणा में होगी राकेश टिकैत की किसान महापंचायत
December 26, 2022

New Year 2023 : उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में उमड़ी बंपर भीड़, आप भी जश्‍न के लिए आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर

New Year 2023 मसूरी और नैनीताल में नए साल के जश्न के लिए अभी से होटल-गेस्ट हाउस में करीब 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। अब स्थानीय व्यापारी नववर्ष के उल्लास का इंतजार कर रहे हैं। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून : New Year 2023 : उत्तराखंड में क्रिसमस से सैलानियों की चहल-पहल बढ़ गई है। नए साल का जश्न मनाने के लिए भी अभी से पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख करने लगे हैं। मसूरी, धनोल्टी समेत आसपास के प्रमुख स्थलों में खासी चहल-पहल है।

मसूरी और नैनीताल में नए साल के जश्न के लिए अभी से होटल-गेस्ट हाउस में करीब 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। जबकि, स्थानीय पर्यटकों की आमद भी खूब दिख रही है। वहीं अगर आप भी नए साल के जश्‍न के लिए उत्‍तराखंड आने की सोच रहे हैं तो पहले ही बुकिंग करवा लीजिए।

jagran

स्थानीय व्यापारी कर रहे नववर्ष के उल्लास का इंतजार

उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, लैंसडौन, नैनीताल, मुक्तेश्वर, कौसानी, रानीखेत, टिहरी झील, ऋषिकेश, नई टिहरी आदि प्रमुख स्थलों में देश-विदेश के सैलानी हर साल नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं। रविवार को क्रिसमस पर भी मूसरी में खासी भीड़ देखने को मिली।

jagran

अब स्थानीय व्यापारी नववर्ष के उल्लास का इंतजार कर रहे हैं। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मसूरी-नैनीताल समेत प्रमुख पर्यटक स्थलों में नए साल का जश्न मनाने वालों ने होटल-गेस्ट हाउस और रिसार्ट आदि में बुकिंग बढ़ गई है। मसूरी में अभी से करीब 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। जबकि, अगले दो से तीन दिन में यहां होटल-गेस्ट हाउस फुल होने की उम्मीद हैं।

jagran

नववर्ष के जश्न को विशेष बनाने की तैयारी

दून-मसूरी समेत तमाम प्रमुख पर्यटक स्थलों में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें ग्रुप पार्टी के साथ ही स्पेशल डिनर, गाला नाइट, सिंगिंग व डांसिंग इवेंट्स प्रमुख हैं। साथ ही डीजे की धुन पर थिरकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। भीड़ से दूर स्थित होटल-रिसार्ट में बान फायर और म्युजिकल एक्टिविटी रखी जाएंगी।

jagran

तमाम आयोजन में अलग-अलग कैटेगरी में एंट्री फीस रखी गई है। कपल से लेकर फैमिली एंट्री का शुल्क दो हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक हैं। जिसमें खाना और बेवरेज भी शामिल है। इसके अलावा विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियों का लुत्फ लेने के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES