ग्रह गोचर:बुध मकर राशि में वक्री होकर लौटेगा धनु में, इससे जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे और धन लाभ भी
December 26, 2022
अमेरिका में बर्फ पर पोलो की वर्ल्ड चैम्पियनशिप:बच्चों की टीम ने अपने पेरेंट्स की टीम को हराया
December 26, 2022

AUS-द. अफ्रीका, PAK- न्यूजीलैंड टेस्ट आज से:दोनों से 6 स्थिति बनेंगी, जानें टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत पर क्या असर होगा

टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट 3 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने 2 मुकाबलों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। जिससे भारत 58.93% अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर चुका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 76.92% अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

अब टीम इंडिया का लक्ष्य फरवरी-मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने पर है। यह ट्रॉफी भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम की नजरें अगले 5 दिन मेलबर्न के मैदान पर टिकी रहेंगी। क्योंकि, वहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंड-डे टेस्ट खेला जाना है और यह टेस्ट पॉइंट टेबल में भारत की स्थिति को प्रभावित करेगा।

मीरपुर टेस्ट के बाद देखेंगे WTC पॉइंट टेबल की स्थिति की सिचुएशन पर नजर डालेंगे। उससे पहले जानिए किस टीम के कितने मैच बचे हैं?

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना लगभग तय
ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। उसके 76% से ज्यादा पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी 6 टेस्ट और खेलने हैं। 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में और चार भारत के खिलाफ विदेश में। कंगारू टीम अगर यहां से बहुत ज्यादा खराब न खेले तो उसका फाइनल खेलना लगभग पक्का है।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पॉइंट टेबल पर असर…पहले जानिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के बारे में…
क्रिसमस के अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे कहते हैं। इस दिन दुनिया में कहीं भी खेला जाने वाला टेस्ट मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट कहलाता है। इसकी शुरुआत मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से 1950 में हुई थी।

इस बार दो बॉक्सिंग डे टेस्ट होने हैं। पहला, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच और दूसरा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच। इन दोनों मैचों में 6 सिचुएशन बनेंगी। कराची में होने जा रहे पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से भारत की मौजूदा स्थिति पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

ऐसे में हम मेलबर्न पर होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट की 3 स्थितियां देखेंगे…

पहला : ऑस्ट्रेलिया जीता तो
अगर मेजबान टीम साउथ अफ्रीका से टेस्ट जीतती है तो उसके 78.57% अंक हो जाएंगे और पॉइंट्स टेबल की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर रहेगा। वहीं, साउथ अफ्रीका भी 54.54% पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर रहेगा।

अब देखें ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर WTC का पॉइंट्स टेबल कैसा नजर आएगा…

दूसरा : साउथ अफ्रीका जीता तो
अफ्रीकी टीम 12 में से 7 मैच जीतने के बाद भी तीसरे नंबर पर ही रहेगा, क्योंकि बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने की स्थिति में भी साउथ अफ्रीका के 58.33% अंक होंगे। जो टीम इंडिया से कम हैं। ऐसे में भी पॉइंट टेबल की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं होगा।

तीसरा : मैच ड्रॉ रहा तो
बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 73.81% अंक लेकर पहले और साउथ अफ्रीका 52.78% पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर रहेगी। भारत अब भी दूसरे स्थान पर ही रहेगा, लेकिन उसके और साउथ अफ्रीका के बीच का अंतर बढ़ जाएगा।

चौथा : मैच टाई रहा तो
टाई रहने की स्थिति में दोनों टीमों को 6-6 पॉइंट्स मिलेंगे। ऐसे में भी ऑस्ट्रेलिया 75% के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 54.16% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहेगा। भारत दूसरे नंबर पर रहेगा, लेकिन दोनों देशों के बीच का अंतर कुछ कम हो जाएगा।

अब देखते हैं भारत के सीधे फाइनल में पहुचने के 2 रास्ते
पहला : भारत-ऑस्ट्रेलिया को हरा दे

अगर भारत अपने शेष सभी 4 टेस्ट मैच जीत लेता है। तो उसके 68.05% पॉइंट्स होते हैं और टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि इस स्थिति में भारत का टॉप-2 में आना सुनिश्चित हो जाएगा, क्योंकि भारत के 4 मैच ऑस्ट्रेलिया से घर में हैं। भारत की सभी मैचों में जीत का मतलब होगा ऑस्ट्रेलिया का कम से कम 4 मैच हारना। ऐसे होने पर ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स भारत से कम हो जाएंगे।

दूसरा: साउथ अफ्रीका को 3-0 से हार जाए
साउथ अफ्रीकी टीम को अभी 4 टेस्ट मैच और खेलने हैं। इनमें से 2 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में होने हैं और 2 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में होंगे। साउथ अफ्रीकी टीम जितने मैच हारेगी, भारत को उतना ही फायदा होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया मौजूदा सीरीज के बचे हुए 2 टेस्ट जीत लेती है तो साउथ अफ्रीका के पास 2 टेस्ट ही बचेंगे और उसके फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भारत के मुकाबले कम हो जाएंगी।

टेस्ट के स्टार पंत वनडे-T20 में फ्लॉप क्यों

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज एक बार खुद को साबित करने वाले ऋषभ पंत छोटे फॉर्मेट में फेल क्यों हो जाते हैं? क्रिकेटिंग फैंस के इस सवाल को भास्कर ने जब क्रिकेट एक्सपर्ट्स से पूछा तो उनका कहना था, ‘पंत वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए मानसिक रूप से रेडी नहीं हैं। उन्हें छोटे फॉर्मेट के गेम को समझने के लिए अभी और काम करने की जरूरत है।

मीरपुर टेस्ट में अश्विन का अनोखा रिकॉर्ड…

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में उसी के घर में क्लीन स्वीप किया है। उसने मीरपुर टेस्ट 3 विकेट से जीता है। अहम मौके पर 42 रन की महत्वपूर्ण पारी और 6 विकेट लेकर टीम को जिताने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 18वीं बार टेस्ट मैच की इंडिविजुअल ट्रॉफी मिली। वे 9 बार मैन ऑफ द मैच (MOM) रहे। जबकि इतनी ही बार मैन ऑफ द सीरीज (MOS) भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES