हरियाणा के 6 जिलों में कोरोना के केस:गुरुग्राम में सबसे ज्यादा; हर रोज नए मरीज मिल रहे, कल सरकार की मॉक ड्रिल
December 26, 2022
आलिया भट्ट ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज:भट्ट-कपूर फैमिली के साथ की पार्टी,
December 26, 2022

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र:BAC मीटिंग में 3 दिन पर सहमति; खराब सड़कें, बिजली और पानी पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा का तीन दिन के लिए प्रस्तावित शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। बॉन्ड पॉलिसी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टूटी सड़कों, बिजली और पानी की हुई परेशानी को मुद्दा बनाएगी।

सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर विधायकों ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के सभी मंत्रियों को सत्र में पूरी तैयारी से आने की हिदायत दी है।

विधानसभा सत्र के अपडेट्स…

  • विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में रखा शोक प्रस्ताव।
  • बेटे को विधानसभा में देखने के लिए पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई 10.30 बजे ही विधानसभा की विजिटर गैलरी में पहुंचे, जबकि विधानसभा सत्र 11 बजे शुरू होगा।
  • हरियाणा शीतकालीन सत्र से ठीक पहले हरियाणा कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुला ली है। बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में सत्र के दौरान सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी राज्य की टूटी सड़कों, बिजली, पानी को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे।
  • हरियाणा का विधानसभा सत्र तीन दिवसीय होेगा। BAC की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे। मंत्रियों ने की पूरी तैयारी सत्र के दौरान होने वाले विपक्षी के हमलों को लेकर बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने और विपक्षियों की काट के लिए पूरी रणनीति तैयार कर चुकी है। CM मनोहर लाल ने बॉन्ड पॉलिसी से लेकर तमाम मुद्दों पर आंकड़ों के साथ जवाब देने के लिए तैयारी की है। सत्ताधारी पार्टियों के विधायकों ने भी अपने-अपने हलके की समस्याओं और लंबित चल रही परियोजनाओं को लेकर सवाल लगाए हैं।

प्रश्न काल में गूंजेगा बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा
सत्र के पहले दिन दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद प्रश्न काल शुरू होगा। प्रश्न काल में महम से विधायक बलराज कुंडू MBBS बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा उठाएंगे। कुंडू ने सरकार से पूछा है कि एमबीबीएस डिग्री के लिए नई बॉन्ड नीति गरीब विद्यार्थियों के लिए कितनी लाभकारी है। साथ ही वर्ष 2014 से अब तक कितने चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जहरीली शराब भी होगा मुद्दा
ऐलनाबाद से इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला जहरीली शराब के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। इसके लिए वे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। इसके अलावा स्कूलों के मुद्दे पर भी सरकार से सवाल किए जाएंगे। चौटाला का सवाल है कि वर्ष 2019 में राज्य में राजकीय प्राथमिक, उच्च माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कितने थे। अब कितने स्कूल हैं और समायोजित किए गए राजकीय विद्यालयों की संख्या कितनी है।

सत्र में पूछे जाएंगे 60 सवाल
तीन दिन चलने वाले शीतकालीन सत्र में 60 सवाल पूछे जाएंगे। अच्छी बात यह है कि इस बार एक भी काम रोको प्रस्ताव नहीं आया है। इसके अलावा 25 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और एक लघु अवधि प्रस्ताव विधायकों ने भेजा है। सत्र रोजाना सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। बीच में एक घंटे का भोजनावकाश रहेगा।

तीन विधेयक होंगे पेश

– हरियाणा नगरीय अचल संपत्ति कर (सूची विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022

– हरियाणा लघु नगर (कर-विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022

– हरियाणा नगर पालिका (कर-विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES