एस्पेन (अमेरिका)| कोलोरोडो में बर्फ पर पोलो की वर्ल्ड चैम्पियनशिप आयोजित हुई। एस्पेन के रियो ग्रेंडे पार्क पर आयोजित वर्ल्ड स्नो पोलो चैम्पियनशिप में छह टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें टीम ब्लेड एंड ब्लो ने टीम सेंट रेगिस को 9-8 से हराकर टाइटल जीता। इस बार वर्ल्ड स्नो पोलो चैम्पियनशिप का यह 10वां सीजन था।
ब्लेड एंड ब्लो ने टीम सेंट रेगिस को 9-8 से हराकर टाइटल जीता।
टीम ब्लेड एंड ब्लो में अमेरिका के ग्रेंट गेंजी, अर्जेंटीना के हिलेरियो फिगुएरास और अमेरिका के ऑल-टाइम ग्रेट पोलो खिलाड़ी टॉमी बिडल शामिल थे, जबकि टीम सेंट रेगिस में हिलेरियो के पिता नाचो फिगुएरास, ग्रेंट गेंजी की मां मेलिसा और अर्जेंटीना के स्टार पोलो खिलाड़ी एलेजेंड्रो नोविलो एस्त्रादा शामिल थे।