IRCTC Tour Package अगर आप नए साल के मौके पर कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार मौका। इस पैकेज के जरिए आपको काशी बैद्यनाथ धाम पुरी भुवनेश्वर कोणार्क और गया घूमने का मौका मिलेगा। जिसकी शुरुआत नई दिल्ली से होगी।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: कुछ लोग नए साल की शुरुआत गोवा, अंडमान, थाईलैंड जैसे डेस्टिनेशन जाकर करते हैं, तो वहीं कुछ लोग धार्मिक जगहों के दर्शन के साथ नव वर्ष का आगमन करने की चाह रखते हैं। तो अगर आप भी धार्मिक जगहों पर घूमने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहतरीन मौका। बहुत ही कम खर्च में आप कर सकते हैं कई सारी जगहों की सैर। इस पैकेज के जरिए आपको काशी, बैद्यनाथ धाम, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया घूमने का मौका मिलेगा। जिसकी शुरुआत नई दिल्ली से होगी। ये टूर पैकेज 25 जनवरी, 2023 से शुरू हो रहा है.इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री
पैकेज का नाम- Shri Jagannath Yatra
पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- काशी, बैद्यनाथ धाम, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया
बोर्डिंग प्वाइंट्स- दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।
1. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में 3AC क्लास की टिकट मिलेगी।
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
5. अच्छे होटल में खानपान की सुविधा मिलेगी।
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,035 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 25,245 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 17,655 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप केरल की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।