Christmas 2022: करना चाहते हैं क्रिसमस सेलिब्रेशन को एन्जॉय, तो दिल्ली NCR की इन खूबसूरत जगहों पर जाएं
December 21, 2022
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा:राहुल गांधी के यात्रा रोकने से इनकार के बाद कांग्रेस का फैसला, कल से सभी यात्री मास्क पहनेंगे
December 23, 2022

राहुल गांधी की हाफ बाजू टी शर्ट पर सियासत:हरियाणा के मंत्री ने पूछा- ऐसी कौन सी दवाई खाते हैं, जो ठंड नहीं लगती

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी की हाफ बाजू टीशर्ट पर सियासत शुरू हो गई है। राहुल गांधी इस वक्त हरियाणा में हैं। यह देख हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने टीशर्ट पर सवाल पूछे हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा – ‘ मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां एक चीज का सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं, एक टीशर्ट में उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों, जो हिमालय पर रहते हैं, उन्हें भी मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा। मैं देखता हूं कि बाकी लोग सब गर्म कपड़ों में रहते हैं और वह अकेले ऐसे नेता हैं, जो ठिठुरती हुई सर्दी में भी टीशर्ट में रहते हैं तो जरूर उनके पास कोई फॉर्मूला होगा। उन्हें इसे देश की सेना को देना चाहिए।’

107 दिन से टीशर्ट में राहुल
कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को 107 दिन हो चुके हैं। तब से वह व्हाइट रंग की टीशर्ट में ही चल रहे हैं। उनकी यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। जिस वक्त काफी धुंध रहती है। तापमान काफी कम रहता है। हरियाणा में यात्रा के वक्त यहां के नेता भूपेंद्र हुड्‌डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा भी जैकेट व मफलर पहने दिखी लेकिन राहुल सिर्फ टीशर्ट में चल रहे हैं।

आर्मी जैकेट पहनी लेकिन फिर उतार दी
राहुल गांधी को 2 दिन पहले नूंह(मेवात) जिले में पूर्व सैनिकों ने आर्मी जैकेट गिफ्ट की। हाफ बाजू की यह जैकेट राहुल गांधी ने ज्यादा देर नहीं पहनी। उनकी यात्रा ने नूंह में ब्रेक लिया। इसके बाद फिर पैदल निकले राहुल गांधी ने जैकेट नहीं पहनी।

जेपी दलाल पर भड़के पूर्व मंत्री, बोले- कैमिस्ट की दुकान पर ट्राई करें

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेसी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर सवाल उठाए हैं। वे अभी मंत्री बने है, मैं 25 साल पहले मंत्री बना था। जेपी की औकात क्या है, जो राहुल के बारे में यह सब कह रहे हैं। कौन-सी दवाई खाते हैं, वे खुद केमिस्ट की दुकान पर जाकर पूछ कर खुद खा लें 

ये खबरें भी पढ़ें
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा:फरीदाबाद में अचानक टी-स्टॉल पर रुके राहुल गांधी; लोगों से ‘चाय पर चर्चा’

फरीदाबाद में अचानक राहुल गांधी चाय पीने के लिए रुक गए। यात्रा रूट पर एक चाय की दुकान में राहुल ने चाय पी और सैंडविच भी खाया। इस दौरान राहुल ने दुकान के बाहर खड़े लोगों से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र के हालात जाने और लोगों से उनकी जरूरत भी पूछी

राहुल बोले- नहीं रुकेगी भारत जोड़ो यात्रा:कोरोना को बताया सरकार का बहाना

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने से इनकार कर दिया है। हरियाणा के नूंह में उन्होंने कहा- केंद्र सरकार ने अब नया फॉर्मूला निकाला है। मुझे चिट्‌ठी लिखी है कि मास्क लगाओ… कोविड फैल रहा है। ये सब यात्रा रोकने के हथकंडे हैं। हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं। हमारी यात्रा कश्मीर तक जाएगी 

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरें:राहुल गांधी को देखने कोई घर तो कोई मस्जिद की छत पर चढ़ा

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उन्हें देखने कोई घर तो कोई मस्जिद की छत पर चढ़ गया। इस दौरान नूंह शहर में राहुल गांधी ने बच्चों और महिलाओं से मुलाकात की। बच्चों से बात कर उन्हें टॉफियां बांटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES