मीरपुर में भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। दिन के दूसरे सेशन में भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
विराट कोहली (24 रन) को तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन के अलावा तैजुल इस्लाम ने तीनों विकेट लिए।
पहले दिन बांग्लादेशी टीम की पहली पारी 227 रन पर समाप्त हुई।
पहला सेशन : तैजुल इस्लाम के नाम रहा
दिन का पहला सेशन मेजबान टीम के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के नाम रहा। तैजुल ने भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को चलता कर दिया। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20) और चेतेश्वर पुजारा (24) के विकेट लिए।
पुजारा के 7 हजार टेस्ट रन पूरे
पहले सेशन में अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (24) ने टेस्ट में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उनके 7,008 रन हो गए हैं। पुजारा ने 167 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। पुजारा ने अपना नाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्राविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ जोड़ लिया है।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
फोटोज में देखिए दूसरे दिन का रोमांच
पुजारा के विकेट का जश्न मनाते मेजबान टीम के खिलाड़ी।
गिल को आउट करने के बाद तैजुल इस्लाम और बांग्लादेशी खिलाड़ी।
शुभमन गिल का विकेट सेलिब्रेट करते तैजुल इस्लाम।
चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की।
दूसरी दिन का खेल शुरू होने से पहले रणनीति बनाने टीम इंडिया के खिलाड़ी।
पहले दिन भारत रहा हावी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन दिन के तीसरे ही सेशन में टीम ने 227 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ सका। मुश्फिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 24 और ओपनर नजमुल हसन शान्तो ने 24 रन बनाए।
भारत के लिए अनुभवी उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को भी 2 सफलताएं मिलीं। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उनादकट को पहले टेस्ट के प्लेयर
अब देखें पहले दिन में भारत के टॉप परफॉर्मर…
अब सेशन के अनुसार देखिए पहले दिन का खेल…
पहला सेशन : 82 रन बनाने में मेजबान के 2 विकेट गिरे
पहले सेशन में बांग्लादेशी टीम ने 82 रन जोड़े, वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 2 विकेट चटकाए। एक समय बांग्लादेश के दोनों ओपनर 39 रन पर पवेलियन लौट गए थे। फिर कप्तान शाकिब और मोमिनुल हक ने पारी संभाली। दोनों ने सेशन खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए।
पहले सेशन के तुरंत बाद उमेश यादव ने शाकिब का विकेट चटकाया।
उमेश ने बांग्लादेशी कप्तान को 16 रनों पर चलता कर दिया।
जाकिर हसन का विकेट सेलिब्रेट करते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
दूसरा सेशन: 102 रन बने, 3 विकेट भी आए
दूसरे सेशन में मेजबान टीम ने 102 रन बनाए। उसे 3 झटके भी लगे। उसकी ओर से मोमिनुल अपना 16वां अर्धशतक जमाकर नाबाद रहे। जबकि शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास आउट हो गए।
मोमिनुल ने टेस्ट में 27वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इनमें उनके 9 शतक शामिल हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में बांग्लादेश के हबीब-उल बशर (27) की बराबरी की। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वालों में वे चौथे नंबर पर हैं। उनसे पहले तमीम इकबाल (41), शाकिब अल हसन (35) और मुश्फिकुर रहीम (34) का नंबर है।
तीसरा सेशन : बांग्लादेश ऑलआउट, भारत ने 19 रन जोड़े
दिन के तीसरे और आखिरी सेशन में बांग्लादेश ने 5 विकेट खोए। जबकि टीम के टोटल में 43 रन जुड़े। पहले दिन भारत ने भी 19 रन बनाए हैं।
यहां देखिए कैसे गिरे बांग्लादेश के विकेट….
फोटोज में देखिए पहले दिन का रोमांच
जाकिर का कैच लेने के प्रयास में सिराज के कंधे पर चोटी लगी। हालांकि यह गंभीर नहीं थी।
बांग्लादेशी पारी से पहले रणनीति बनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की 12 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वह मोहम्मद सिराज और अभिमन्यु ईश्वरन के साथ टेस्ट मैच शुरू होने के पहले अंपायर के साथ मैच की गेंद चुनते नजर आए।
कुलदीप बाहर, उनादकट की 12 साल बाद वापसी
भारतीय कप्तान केएल राहुल फिट हैं और खेल रहे हैं। टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव बाहर किए गए हैं। उनकी जगह जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है। वहीं, बांग्लादेश में मोमिनुल और तस्कीन को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
अब देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।
WTC पाॅइंट टेबल के टॉप-2 में भारत
दोनों देशों के बीच इससे पहले अब तक 4 बार 2 टेस्ट की सीरीज खेली गई। 3 बार भारत ने क्लीन स्वीप किया और एक बार 1-0 से सीरीज जीती। अभी 5वीं सीरीज जारी है। टीम इंडिया यदि यह मुकाबला जीत लेती है तो बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप कर लेगी।
मैच जीतने पर WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत के 58.92% पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 76.92% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। 54.54% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। यहां देखें WTC का पॉइंट्स टेबल…