रोहतक छात्रा अपहरण कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:स्टूडेंट को गर्लफ्रेंड बता किडनैप किया; कोर्ट मैरिज करने का प्लान फेल हुआ
December 21, 2022
बेटी मालती के साथ वेकेशन मनाने न्यूजर्सी पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा:फोटोज देख फैंस ने लुटाया प्यार, बोले- बेटी का चेहरा तो दिखाइए
December 21, 2022

अंगूर से सकर्स की तुलना करना गलत:मुकेश बोले- पहली बार पर्दे पर शांत स्वभाव में दिखेंगे रणवीर, फिल्म में होगा रोहित का स्पेशल टच

इस क्रिसमस पर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्‍म शेक्‍सपियर के प्‍ले कॉमेडी ऑफ एर्रर्स पर बेस्‍ड है। हालांकि, रोहित ने उसी पर बेस्‍ड संजीव कुमार वाली फिल्‍म अंगूर के राइट्स ले लिए थे। फिर भी उन्‍होंने सर्कस में हीरो के डबल रोल होने के बावजूद अपनी दुनिया क्र‍िएट की है। रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल में वसूली भाई का किरदार निभाने वाले मुकेश तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है। मुकेश ने कहा-‘ यह फिल्‍म 60 के दशक में सेट है। जाहिर तौर पर तब के जमाने में कलाकारों की परफॉरमेंसेज में ठहराव होता था। ऐसे में यहां भी कलाकारों की एनर्जी कम रखनी थी। रोहित शेट्टी ने बाकायदा सेट पर कलाकारों की शूटिंग रोककर तीन दिन वर्कशॉप ली।

पहली बार फिल्म में रणवीर का शांत स्वभाव दिखेगा- मुकेश

रणवीर सिंह इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका में हैं। अपने करियर में वो पहली बार डबल रोल निभाने वाले हैं। जानकारों के मुताबिक रणवीर मेथड एक्टिंग करते रहें हैं।बाजीराव मस्‍तानी के वक्‍त उन्‍होंने सेट के पास ही घर किराए पर लेकर चार महीनों तक तैयारी की थी। पद्मावत के वक्‍त वो सेट पर हमेशा नाराज रहते थे। बेवजह कई बार क्रू मेंबर्स पर झल्‍लाते भी थे। लेकिन यहां पर उनका तरीका अलग था। मुकेश तिवारी ने बताया कि- रणवीर सिंह ने मेथड एक्टिंग के बजाय सेट पर स्‍पॉनटेनियस रहना प्रेफर किया। हम लोग तो सेट पर बड़ी तैयारी कर के आते थे। रणवीर ने उलट रणनीति रखी। वो सेट पर आकर हाथ आए सीन पर काम करते थे। यहां पहली बार होगा, जब लोग उन्‍हें शांत और ठहराव से भरे शख्‍स के तौर पर देखेंगे।’

रोहित ने मुझे सिंबा में रोल देने से कर दिया था इनकार- मुकेश
रोहित के बारे में मुकेश ने कहा- ‘वो यकीनन अपने साथ काम कर चुके कलाकारों को रिपीट करते हैं। मगर जब बात डिफरेंट जॉनर की आती है, तो उसमें वो वैसा नहीं करते। जैसे, मैंने एक बार उनसे खुद सिंघम या सिंबा में मुझे कास्‍ट करने को कहा था। उस पर उनका साफ कहना था कि उनकी फिल्‍मों में मेरी इमेज कॉमेडियन की है। सिंघम चूंकि एक्‍शन जॉनर की फिल्‍म है। लिहाजा वहां मुझे रिपीट नहीं किया जा सकता है।’

फिल्म में आपको रोहित का स्पेशल टच मिलेगा- मुकेश
मुकेश का मानना है कि सर्कस को संजीव कुमार वाली अंगूर से कंपेयर करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा- ‘दोनों फिल्‍में शेक्‍सपियर के प्‍ले से इंस्‍पायर्ड हैं। दोनों में दो कलाकारों के डबल रोल हैं, लेकिन यहां रोहित शेट्टी की अपनी कहानी है। उन्‍होंने आम लोगों के जीवन में चल रहे दौड़ भाग भरे सर्कस को दिखाया है। बेशक अंगूर में गुलजार साहब सिग्नेचर सादगी थी। यहां एक ग्रेंजर दिखता है, लेकिन यहां पर आपको रोहित रंगबिरंगी दुनिया दिखेगी।’

सालों से काम करने के बावजूद आज भी सेट पर घबराहट रहती है- मुकेश
इस फिल्‍म में थिएटर जगत से संजय मिश्रा और बरसों से ढेरों किरदार निभा चुके जॉनी लीवर भी हैं। मुकेश तिवारी ने बताया- ‘सेट पर सभी कलाकार महारथी कलाकार जैसे हैं, लेकिन सालों से काम करने के बावजूद आज भी सेट पर घबराहट रहती है। यहां भी वो सब नर्वस थे कि अपने किरदार को नया रंग कैसे दें। खासकर संजय मिश्रा बेहद नर्वस थे कि दोनों हीरोइनों के पिता को क्‍या रंग दिया जाए। किस तरह सुर पकड़ा जाए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES