फीफा फीवर दुनिया के करोड़ों लोगों के साथ क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा। कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों और टीमों को सोशल मीडिया पर जमकर चीयर किया। हालांकि, कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी हुए हैं, जो प्रोफेशनल फुटबॉल और क्रिकेट दोनों एक साथ खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा पेरी तो क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप दोनों में खेल चुकी हैं।
1. ज्योफ्रे हर्स्ट | देश: इंग्लैंड
फीफा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर इंग्लैंड को चैम्पियन बना चुके हैं। 1962 की काउंटी चैम्पियनशिप में एसेक्स की ओर से फर्स्ट क्लास खेले थे। शानदार फील्डर थे।
2. एलिसा पेरी | देश: ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की पहली क्रिकेटर, जो क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप दोनों खेल चुकी हैं। 16 साल की उम्र में दोनों खेलों की नेशनल टीम में डेब्यू किया। 2011 के फीफा वर्ल्ड कप में गोल भी कर चुकी हैं।
3. विव रिचर्ड्स
1975 और 1979 में टीम के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के अलावा प्रोफेशनल फुटबॉल खेल चुके हैं। एंटिगुआ के लिए 1974 के फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उतरे थे।
4. डेनिस कॉम्पटनदेश: इंग्लैंड
टेस्ट में 50+ का औसत और फर्स्ट क्लास में 100+ शतक। आर्सेनल के लिए फुटबॉल खेल चुके हैं। वर्ल्ड वॉर-2 की वजह से इंटरनेशनल टीम के लिए फुटबॉल नहीं खेल पाए।
5. चार्ल्स बर्गेस फ्राईदेश: इंग्लैंड
26 टेस्ट और आयरलैंड के खिलाफ एक इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेल चुके हैं। 1902 के एफए कप में फाइनल तक पहुंची। इनके नाम लॉन्ग जंप का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था।