एलन मस्क का नया पोल:यूजर्स से पूछा क्या ट्विटर हेड का पद छोड़ देना चाहिए? 1.18 करोड़ में से 56% यूजर्स ने कहा- हां
December 19, 2022
Budh Pradosh Vrat 2022: 21 दिसंबर को है साल का आखिरी प्रदोष व्रत, इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा
December 19, 2022

Aries Yearly Horoscope 2023: जानिए नौकरीपेशा, युवाओं और गृहणियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

Aries Yearly Horoscope 2023: पं. हर्षित मोहन शर्मा के अनुसार, महिलाओं को इस वर्ष मिला-जुला परिणाम मिलेगा, पर शादी के मामले में यह वर्ष सुखद अनुभूति देगा। जिन जातकों की शादी होने में परेशानी आ रही है, उन्हें इस वर्ष अपनी पसंद का पार्टनर मिल सकता है।

Aries Yearly Horoscope 2023: जानिए नौकरीपेशा, युवाओं और गृहणियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

Aries Yearly Horoscope 2023: मेष राशि के जातकों के लिए नया साल (वर्ष 2023) पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहेगा। इंदौर के प.. हर्षित मोहन शर्मा बताते हैं कि शुरुआती महीनों में मानसिक क्लेश का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस करने वालों और दुकानदारों को जोखिम लेने के बाद सफलता मिल सकेगी। पुराने कार्य पूर्ण होने अथवा उधारी की वापसी पर धन की आमद होगी। सलाह दी जाती है कि इस साल उधार देने से बचें, अन्यथा वापसी में परेशानी आएगी। घर का वातावरण एवं सेहत दोनों बदलते रहेंगे। वर्ष के प्रथम माह में शनि ग्रह ग्यारहवें घर में गोचर करेंगे, जिससे जातक को वाहन सुख, खुद का घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है। पढ़िए सम्पूर्ण वार्षिक राशिफल

Aries Yearly Horoscope 2023: छात्रों, नौकरीपेशा को मिलेगी अपार सफलता

ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वालों का व्यक्तित्व ऊपर से कठोर, पर सरल हृदय के होते हैं। वर्ष के मध्य में गुरु ग्रह लग्न में होने के कारण इस राशि के विद्यार्थियों को अपार सफलता मिलेगी और अध्ययन के लिए यह बहुत अच्छा समय साबित होगा। वर्ष के मध्य में नौकरीपेशा लोगों की तरक्की होने के पूर्ण योग हैं। जो विद्यार्थी कई वर्षो से सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए प्रयास कर रहे हैं, वह अप्रैल से नवंबर माह के मध्य नौकरी हासिल कर सकते हैं।

जानिए महिलाओं के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

पं. हर्षित मोहन शर्मा के अनुसार, महिलाओं को इस वर्ष मिला-जुला परिणाम मिलेगा, पर शादी के मामले में यह वर्ष सुखद अनुभूति देगा। जिन जातकों की शादी होने में परेशानी आ रही है, उन्हें इस वर्ष अपनी पसंद का पार्टनर मिल सकता है। साल 2023 के आखिरी में मेष राशि के जातकों को वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए। सेहत की अनदेखी न करें। समय-समय पर डॉक्टर का परामर्श लेते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES