ब्राजील के डेनियल स्ब्रूजी विश्व के इकलौते शख्स हैं, जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप के 11 टूर्नामेंट देखे हैं। खास बात यह है कि इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया है। डेनियल का कहना है कि फीफा टूर्नामेंट अलग-अलग संस्कृतियों को अनुभव करने का मौका होता है।
पहला वर्ल्ड कप 1978 में देखा था
डेनियल की उम्र 75 साल है। उन्होंने 1978 में पहली बार अर्जेंटीना में फीफा वर्ल्ड कप का मैच देखा था। इसके बाद उन्होंने ब्राजील की फुटबॉल टीम का साथ देने के लिए पूरी दुनिया घूमी। अब उन्होंने कतर में विश्व कप देखा है। डेनियल ने अब तक केवल एक टूर्नामेंट मिस किया है, जो 1982 में स्पेन में हुआ था। उन्होंने बताया कि 12वें वर्ल्ड कप के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं।
महिलाओं के कॉस्ट्यूम पहनकर देखे मैच
कतर में मैच देखने के लिए डेनियल को महिलाओं के कपड़े पहनने वाली चार दशक लंबी प्रथा तोड़नी पड़ी।
डेनियल फीफा टूर्नामेंट के खास फैन है। अपने पहले वर्ल्ड कप में वे दुल्हन के रूप में सजकर मैच देखने पहुंचे थे। उनका मानना था कि यह लिबास ब्राजील को सबसे अच्छे से रिप्रेजेंट करता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत में डेनियल ने बताया कि इसके बाद से ही वे हर बार अलग-अलग लिबास में मैच देखने जाने लगे। महिलाओं की ये ड्रेसेस टूर्नामेंट को होस्ट करने वाले देश और ब्राजील को रिप्रेजेंट करते हैं।
कतर में ड्रेस नहीं पहन पाए डेनियल
डेनियल ने इंटरव्यू में बताया कि कतर में मैच देखने के लिए उन्हें अपनी चार दशक लंबी प्रथा तोड़नी पड़ी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर महिलाओं के कपड़े पहनने से वे मुश्किल में पड़ सकते थे। इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने खास अरब देशों में पहना जाने वाला लबादा लिया। इस पर उन सभी देशों के झंडों की एंब्रॉयडरी थी, जहां डेनियल ने फीफा वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट देखे हैं।
डेनियल ने बताया कि इसके पहले महिला की पोशाक पहनने के कारण वे रूस में मुश्किल में पड़ गए थे। 2018 के टूर्नामेंट में उन्हें रूस के सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्टेडियम में एंट्री करने से रोक दिया था। उन्हें डेनियल के लिबास पर हंसी आ रही थी।