अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में दंगे:कई शहरों में हजारों फैंस हिंसक हुए, गाड़ियां तोड़ीं, आगजनी की; पुलिस से भी भिड़े
December 19, 2022
रणवीर के गाने करंट लगा पर लगे चोरी के आरोप:अल्लू अर्जुन के गाने ब्लॉकबस्टर से कॉपी किया हुआ है गाना,
December 19, 2022

दीपिका पादुकोण ने किया FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इनॉगरेशन:दीपिका ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनीं,

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बीती रात FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इनॉगरेशन किया। दीपिका ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी हैं। अब इसकी फोटोज और वीडियोज भी सामने आई हैं, जिसमें दीपिका बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इवेंट में दीपिका व्हाइट कलर की शर्ट और गोल्डन ओवर कोट में नजर आईं।

स्पैनिश फुटबॉलर के साथ दीपिका ने ली एंट्री

दीपिका ने इवेंट में एक स्पैनिश फुटबॉलर केर कासिलास के साथ एंट्री ली और ट्रॉफी से पर्दा उठाया। ये ट्रॉफी 6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी हुई है। इस ट्रॉफी को केवल कुछ खास लोग ही छू और पकड़ सकते हैं, जिसमें फीफा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं।

रणवीर ने किया मैच को जमकर एन्जॉय

इसके साथ ही दीपिका के फैन ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति रणवीर सिंह के साथ मैच को एन्जॉय करती हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में जहां रणवीर अपने दोस्त से मैच को लेकर डिस्कशन ​करते दिख रहे हैं। वहीं दीपिका शांत खड़ी हो कर मैच देखती हुई नजर आ रही हैं।

कई सेलेब्स इस मैच को देखने पहुंचे थे

FIFA वर्ल्ड कप अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुआ था। दुनियाभर की निगाहें इस मैच पर थीं। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नोरा फतेही, करिशमा कपूर, रवीना टंडन और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स इस ऐतिहासिक मैच को देखने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES