फीफा वर्ल्ड कप के 11 टूर्नामेंट देखकर बनाया रिकॉर्ड:ब्राजील के शख्स का कमाल, महिलाओं के लिबास में देखते हैं मैच
December 19, 2022
दीपिका पादुकोण ने किया FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इनॉगरेशन:दीपिका ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनीं,
December 19, 2022

अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में दंगे:कई शहरों में हजारों फैंस हिंसक हुए, गाड़ियां तोड़ीं, आगजनी की; पुलिस से भी भिड़े

फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस के फैंस बेकाबू हो गए। हजारों फैंस ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में दंगे शुरू कर दिए। गाड़ियां तोड़ीं और आगजनी की। पेरिस के अलावा कई अन्य शहरों तक ये हिंसा फैल गई।

हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। पेरिस में हजारों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लेओन, नीस में भी हिंसक घटनाएं हुई हैं। पेरिस के मशहूर चैम्प्स एलीसीस में भी फैंस आपस में भिड़ गए।

वाटरकैनन, आंसूगैस छोड़ी गई…14 हजार पुलिसवाले तैनात थे
अधिकारी ने बताया, फ्रांस की जीत देखने के लिए लाखों फैंस फ्रांस के शहरों में सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा हुए थे। लेकिन, अर्जेंटीना से 4-2 से मिली हार के बाद उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। गुस्साए फैंस पुलिस से भी भिड़ गए। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई जगहों पर फैंस को संभालने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।

फ्रांस के शहरों से हिंसा की तस्वीरें…

फ्रांस में पेरिस, लिओन और नीस में फैंस ने आगजनी की। (सोशल मीडिया)

बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। (सोशल मीडिया)

दंगा फैलाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (सोशल मीडिया)

हिंसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। (सोशल मीडिया)

पुलिस को पहले से ही हालात बेकाबू होने की आशंका थी। पूरे फ्रांस में 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। (सोशल मीडिया)

भावुक खिलाड़ियों को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल ने संभाला
फाइनल में हार के बाद फ्रांस के प्लेयर्स भावुक हो गए। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फ्रांसीसी खिलाड़ियों से मिलने मैदान में पहुंचे। यहां उन्होंने ने निराश खिलाड़ियों को सांत्वना दी। मैक्रों ने फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को समझाया। फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक लगाई, लेकिन इसके बावजूद वो टीम को हार से नहीं बचा पाए।

राष्ट्रपति इमैनुएल ने निराश खिलाड़ियों को सांत्वना दी, वह मैदान में जाकर किलियन एम्बाप्पे के समझाते हुए नजर आए।

मैक्रों ने ट्वीट कर अर्जेंटीना को दी बधाई
फ्रांस की हार के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- फ्रांस की टीम को उसके करियर और इस वर्ल्ड कप में उसकी जुझारूपन के लिए बधाई। आपने देश और दुनिया भर के समर्थकों को रोमांचित कर दिया है। वहीं उन्होंने अर्जेंटीना को भी उनकी जीत के लिए बधाई दी।

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

12 गोल में देखें फीफा फाइनल का रोमांच

अर्जेंटीना ने बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। मैच में तय 90 मिनट, 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम और उसके बाद पेनल्टी शूटआउट को मिलाकर कुल 12 गोल हुए। एकस्ट्रा टाइम तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मारी। इस स्टोरी में हम मैच के सभी 12 गोल को रिविजट करेंगे। हम यह देखेंगे कि ये गोल कब हुए, इन्हें किसने किया और कैसे किया…

जीत के बाद मेसी ने टेबल पर चढ़कर डांस किया

अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को हराकर फुटबॉल का नया बादशाह बन गया है। उसने रविवार की देर रात पिछले वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस को 3-3 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी। 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना। 

वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को मिले 348 करोड़ रुपए

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर ट्रॉफी जीत ली। चैंपियन टीम को 348 करोड़ रुपए (42 मिलियन डॉलर) की प्राइज मनी मिली। फाइनल हार कर रनर-अप रहे फ्रांस को भी 248 करोड़ रुपए मिले। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 32 टीमों में कुल 1346 करोड़ रुपए बांटे गए।​​​​​​​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES