मलाइका ने की अरबाज की फैमिली के बारे में बात:बोलीं- मैं उनके लिए नंबर 1 नहीं हूं,लेकिन वो मुझे बेटे अरहान की वजह से सपोर्ट करते
December 16, 2022
भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट:बांग्लादेश 150 पर ऑलआउट, भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन; स्कोर 36/0
December 16, 2022

सोनू सूद ने इंफ्लुएंसर खेबी लेम संग मिलकर बनाया वीडियो:सोनू की दरियादिली देख, यूजर्स बोले- गजब बेज्जती हो गई

एक्टर सोनू सूद ने हाल ही इंफ्लुएंसर खेबी लेम के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें खेबी और सोनू दोनों बेहद कॉमेडी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फनी वीडियो में सोनू एक जार लेकर आते हैं और उसमें रखे जूस को दो ग्लास में डालते हैं, हालांकि जूस दो गिलासों के लिए कम पड़ जाता है। इसके बावजूद मसीहा मैन सोनू इंफ्लुएंसर खेबी को जूस का बड़ा गिलास दे देते हैं और खुद महज 2 घूंट जूस लेते हैं। इतने में खेबी सोनू की ग्लास की तरफ हाथ बढ़ाते हैं, सोनू को लगता है वो उनके ग्लास में जूस देना चाहते हैं। तभी अचानक खेबी सोनू की गिलास से स्ट्रॉ भी निकाल लेते हैं, यह देखकर खुद सोनू भी हैरान हो जाते हैं। पोस्ट शेयर करते हुए खेबी ने लिखा- ‘जब सोनू के स्ट्रॉ ने स्पॉटलाइट चुरा ली।’

सोनू के पोस्ट पर फैंस जमकर कर रहे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर सोनू का यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है, फैंस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘इसकी उम्मीद नहीं थी’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई को लगा सब लोग एक जैसे अच्छे होते हैं, दूसरे के बारे में सोचने वाले।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘गजब बेज्जती हो गई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सबसे अन एक्सपेक्टेड कोलैबोरेशन था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES