भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट:बांग्लादेश 150 पर ऑलआउट, भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन; स्कोर 36/0

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल फिलहाल क्रीज पर हैं।

इससे पहले चट्टोग्राम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन के स्कोर पर समाप्त हुई। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए। उमेश यादव और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश को फॉलोऑन कराने के बजाय खुद बैटिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे।

कब होता है फॉलोऑन
टेस्ट में जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी में 200 रन या इससे ज्यादा की बढ़त लेती है तो वह प्रतिद्वंद्वी को फॉलोऑन खिला सकती है। हालांकि, फॉलोऑन देने या न देने का फैसला बढ़त लेने वाली टीम के कप्तान के ऊपर होता है।

पहला सेशन : भारत जीता
तीसरे दिन का पहला सेशन भारत ने जीता। इसमें भारत ने बांग्लादेश के 2 पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। साथ ही बिना नुकसान के 36 रन भी बना लिए। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत 133/8 के स्कोर से की और टीम 150 पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप और अक्षर को विकेट मिले।

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले रणनीति बनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले रणनीति बनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

  • पहला: नजमुल हसन शान्तो सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। यह पारी की पहली ही गेंद थी।
  • दूसरा : तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया।
  • चौथा : 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने जाकिर हसन को पंत के हाथों कैच कराया
  • पांचवां : 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने शाकिब को कोहली के हाथों कैच कराया।
  • छठा : 33वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप ने नुरुल को गिल के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : मुश्फिकुर रहीम को कुलदीप यादव ने LBW कर दिया।
  • आठवां : तैजुल इस्लाम को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • नौवां : कुलदीप ने इबादत को पंत के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : मेहदी हसन मिराज को अक्षर पटेल ने स्टंपिंग कराया।

दूसरा दिन…बांग्लादेश ने 133 पर 8 विकेट गंवाए
दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में भारत के 404 रनों के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे।

भारत के लिए लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए। नुरुल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 16-16 रन बनाए।

पहला दिन…भारत का स्कोर 278/6
पहले दिन बुधवार को भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे। उसकी ओर से श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। अक्षर पटेल (14 रन), चेतेश्वर पुजारा (90), ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।

जीता तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत
ये टेस्ट मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं। 75% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    सोनू सूद ने इंफ्लुएंसर खेबी लेम संग मिलकर बनाया वीडियो:सोनू की दरियादिली देख, यूजर्स बोले- गजब बेज्जती हो गई
    December 16, 2022
    ये भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो:अर्जुन ने युवराज के पिता से ट्रेनिंग ली, बोले- वो क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज बनेगा
    December 16, 2022