बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। इसी बीच कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हंसिका- सोहेल ने पैपराजी से मिलते हुए बड़ी खुशी के साथ उनका अभिवादन किया। इस दौरान हंसिका बेहद खूबसूरत नजर आईं। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ा और पिंक सूट में हंसिका का ये ब्राइडल लुक देख फैंस काफी खुश हुए, वहीं सोहेल ने पीच कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था। बता दें, कपल ने जयपुर में रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की है।
कटरीना कैफ भी मुंबई एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में नजर आईं। कटरीना ने ब्लू कलर की टी-शर्ट और जींस पहनी हुई हैं। वहीं, उन्होंने बालों को खुला रखा है और गॉगल्स लगा रखे हैं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को मुस्कुराते हुए हेलो भी कहा। उनके इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।
करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जान्हवी को हाल ही भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान जान्हवी ऑल ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
कियारा आडवाणी भी मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आईं। लुक की बात करें, तो कियारा ने व्हाइट टॉप के साथ पिंक पैंट पहना हुआ था और ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हुए थे।
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम कुरैशी के साथ कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।