भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मीरपुर में खेला जाएगा। थोड़ी देर में मुकाबले का टॉस होगा।
इसी मैदान पर पहला मैच एक विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीरीज में बने रहने की है। इस मुकाबले में हार का मतलब बांग्लादेश में लगातार दो वनडे सीरीज भी गंवाना होगा। दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में आखिरी सीरीज 2015 में हुई थी। उसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
इस खबर में आगे दूसरे मैच के दौरान मौसम का संभावित हाल, पिच रिपोर्ट, टॉस फैक्टर और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे।.
बारिश का कोई खतरा नहीं
मीरपुर में पहले वनडे के दौरान मौसम साफ था। सुबह कोहरा छाया रहा, लेकिन रात को ओस आने के पहले ही मैच खत्म हो गया था। कुछ ऐसा ही मौसम बुधवार को भी रहेगा। बारिश नहीं होगी और टैम्परेचर 13 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
पिछला मुकाबला था लो-स्कोरिंग
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे लो-स्कोरिंग रहा था। भारत को पहली पारी में 186 रन पर समेटने के बाद चेज करने में बांग्लादेश के भी 9 विकेट गिर गए थे। अगर पहले वनडे की पिच पर ही मैच हुआ तो दूसरा वनडे भी लो-स्कोरिंग रह सकता है। उम्मीद है कि आज भी तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा। साथ ही पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। यहां पर अब तक 12 बार पहले बैटिंग करते हुए 300+ रन बने हैं।