नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Year Ender 2022: कुछ ही दिनों में यह साल गुजरने वाला है। साल का आखिरी महीना आते ही लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लग गए हैं। अगर आप भी पुराने साल को विदा कर नए साल का खास अंदाज में स्वागत करना चाहते हैं, तो किसी अच्छी जगह घूमना एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। इस साल कई सारी चीजें चर्चाओं में रही। खानपान से लेकर ब्यूटी ट्रेंड तक इस वर्ष कई सारी चीजों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इन सबके अलावा इस साल घूमने की कई सारी जगहें भी काफी चर्चा में रहीं। अगर आप भी किसी अच्छी जगह अपना नया साल मनाना चाहते हैं, तो बीते साल की इन चर्चित जगहों पर जा सकते
गोवा, देश का एक ऐसा शहर जहां हर कोई जाने की चाह रखता है। यही वजह है कि इस साल चर्चा में रहे देश के चर्चित वेकेशन डेस्टिनेशन में गोवा पहले नंबर पर है। खूबसूरत समुद्री तट वाला यह शहर देश ही नहीं विदेश में भी काफी मशहूर है। अगर आप भी गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पलोलेम बीच, दूधसागर जलप्रपात, बागा बीच और अंजुना बीच के अलावा अगौडा फोर्ट और इमैक्युलेट कंसेप्शन चर्च जैसी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं।