हरियाणा के रेवाड़ी में निर्माणाधीन बाइपास के फ्लाईओवर से बाइक सहित दो लोग नीचे रेलवे लाइन पर आकर गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
प्रोग्राम से वापस घर लौट रहे थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के नई आबादी निवासी बहादुर (49) और सोनीपत के खरखौदा निवासी सुंदर (45) सोमवार की देर रात बरेली रोड पर स्थित एक गांव में किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे। दोनों रेवाड़ी में ही एक ईंट-भट्ठे पर नौकरी करते थे। बहादुर ईंटों की सप्लाई और सुंदर मजदूरी करता था। रात में ही बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। बरेली रोड से वह निर्माणाधीन बाइपास पर चढ़ गए और फिर सीधे चलते गए।
फ्लाइओवर के नीचे से गुजरती ट्रेन।
30 फीट ऊपर से नीचे गिरी बाइक
इस बाइपास का काफी काम बचा हुआ है। नारनौल रोड पर स्थित रेलवे लाइन के पास फ्लाईओवर का आधा काम हो चुका है। जबकि रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से पर पुल बनना बाकी है। बहादुर और सुंदर को इसको लेकर जानकारी नहीं थी और वह सीधे बाइपास पर चलते गए। निर्माणाधीन फ्लाईओवर खत्म हो गया और दोनों बाइक सहित 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर आ गिरे।
दोनों की मौके पर ही मौत
मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन के पास दोनों युवकों के शव पड़े दिखे। पास में ही बाइक पड़ी थी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजावाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ना कोई पत्थर, ना कोई सांकेतिक बोर्ड
अधिकारियों की लापरवाही को इसी से समझा जा सकता है कि नारनौल रोड को जोड़ने वाले रेलवे लाइन के इस हिस्से का काम कई सालों से रुका हुआ है। इतना ही नहीं रोड चालू है। ना तो रोड को ब्लॉक करने के लिए कोई पत्थर रखे गए और न ही कोई सांकेतिक बोर्ड लगाया गया और रात के अंधेरे में बहादुर और सुंदर दोनों सीधे चलते गए और इसी लापरवाही की वजह से दोनों की जान चली गई।