सोनाली मर्डर केस की सुनवाई कल:आरोपी सुधीर- सुखविंदर के वकील जाएंगे गोवा; दायर की जा सकती है जमानत याचिका
December 4, 2022
हिसार एयरपोर्ट रनवे का काम पूरा:12 दिसंबर को बड़े जहाज का ट्रायल; 18 सीटों के डोर्नियर में सवार होंगे डिप्टी CM
December 4, 2022

हिसार में HTET परीक्षा शुरू:सुबह के सेशन में 13096 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा; दूसरी शिफ्ट में 4871

हरियाणा के हिसार में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 HTET के तहत आज TGT के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हो गई है। पहली शिफ्ट में TGT के लिए 13096 परीक्षार्थी और दूसरी शिफ्ट में PRT पद के लिए कुल 4871 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। TGT की परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे ही एग्जाम सेंटर में एंट्री शुरू हो गई थी।

कल आई थी आई स्कैनर और बायोमैट्रिक में दिक्कत
हिसार के परीक्षा केंद्रों में शनिवार को परीक्षार्थियों को स्कैनर और बायोमैट्रिक में दिक्कतें आई थी। परीक्षार्थियों को बिना अटेंडेंस के ही एंट्री दी गई। परीक्षा के दौरान और शाम 5 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद उनकी अटेंडेंस ली गई।

एचटेट परीक्षा में चैकिंग करवाते हुए विद्यार्थी

एचटेट परीक्षा में चैकिंग करवाते हुए विद्यार्थी

इन चीजों की मनाही
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, टेबलेट, इयरफोन, हिड्डन कैमरे, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ कोई भी ज्वैलरी, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, पानी की बोतल, किताब आदि सब के ले जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी है। परीक्षा केंद्र में नजदीक सभी कोचिंग सेंटर, किताबों की दुकानें, स्टेशनरी शॉप और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी और क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन के उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES